युवकों ने खुद को बताया यातायात पुलिस के कर्मचारी, ब्याज पर लाकर युवकों को दिए रुपये
होमगार्ड लगवाने के नाम पर युवक से दो युवकों ने ढाई लाख रुपये की ठगी कर डाली। युवक पहले से ही एसएससी की तैयारी कर रहा है। पीडि़त ने ठगी होने पर पुलिस को शिकायत दी है।
http://मीनू बैनीवाल को लडऩा चाहिए चुनाव देवेंद्र बबली
बताया जा रहा है जिन युवकों ने ठगी की उन्होंने अपने आप को यातायात पुलिस के कर्मचारी बताया। इसी झांसे में युवक फंस गया। आरोपितों ने उसे कहा था कि ऐसे ही ठगी करते हैं, अपने पैसों का दोबारा जिक्र भी किया तो उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपितों ने खुद को होमगार्ड बताया था और सुरेश को होमगार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। वह आरोपित रजनीश से मिला। रजनीश ने उसे बताया कि वह हरियाणा होमगार्ड में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत है और उसकी अधिकारियों के साथ जान पहचान है।
कुछ दिनों बाद रजनीश ने उसे रोबिन नाम के होमगार्ड से मिलवाया और उसे कहा कि उन दोनों की हरियाणा होमगार्ड में जान पहचान है। अगर होमगार्ड में लगवाना हो तो बताना, इसके बदले में ढाई लाख रुपये लगने की बात कही।
पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेवारी आ गई
सुरेश ने बताया कि उसके बाप की मौत हो चुकी है, इसी के चलते घर की पूरी जिम्मेदारी उस पर है। वह आरोपितों के झांसे में आ गया, उसने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर और ब्याज पर रुपये लेकर हरियाणा होमगार्ड में लगने के लिए. 30 सितंबर 2022 को रोबिन के खाता में 50 हजार रुपये व रजनीश के कहने पर सुनीता के खाता में 50 हजार रुपये डाल दिए गये। जबकि डेढ़ लाख रुपये बाद में देने के लिए कहा। आरोपितों ने उसके कागजात की फोटोकापी ली थी।
उसके बाद नौ फरवरी 2023 को रोबिन के बैंक खाता में डेढ़ लाख रुपये दिए गये। आरोपितों ने उसे तीन माह का समय मांगा था और कहा कि तीन माह के अंदर होमगार्ड लगवाने की बात कही। लेकिन इसके बाद आरोपितों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।
नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौपां
आशा वर्करों की हड़ताल में आया अचानक नया मोड़, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने बुलाई बैठक
मीनू बैनीवाल को लडऩा चाहिए चुनाव देवेंद्र बबली