जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना - Choptapress.com

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना

GOLD JAIPUR AIRPORT
Spread the love

 जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 4 करोड़ 20 लाख रुपये का सोना, दुबई से लेकर पहुंचे

जयपुर एयरपोर्ट पर वीरवार को करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपये की सोना की पेस्ट पकड़ी गई है। यह करीब 7 किलो गोल्ड है। बता दें कि कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार दुबई से लाया गया सोना के पेस्ट को पकड़ा है। इसी के साथ कस्टम अधिकारियों ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

गुप्त तौर पर सूचना मिली

बता दें कि दुबई से सोना की पेस्ट लेकर आने की कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली। इसी के अधार पर ही दुबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट से दो लोगों को पकड़ा।

इस पर टीम ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के साथ ही अपनी टीम को सक्रिय किया। इसके बाद दोनों यात्रियों से पूछताछ की गई। इस पर दोनों यात्रियों ने सोना नहीं होने की बात कही।

 

जब ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। इसी दौरान बैग में ही सोने का पेस्ट बनाकर उसे छिपा हुआ मिलाा। दोनों यात्रियों के पास मिले गोल्ड पेस्ट का वजन किया गया। यह करीब 7 किलो वजन मिला। इसके बाद दोनों यात्रियों को डिटेन कर पूछताछ की गई।

 

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों यात्रियों ने सीकर जिले का निवासी होना बताया गया। इसके बाद दोनों ने बताया कि वह कई बार जयपुर दुबई की फ्लाइट ले चुके हैं।

बदमाशों ने गोल्ड पेस्ट देने वालों के बारे में भी कस्टम अधिकारियों को जानकारी दी है। यही नहीं जो लोग इस गोल्ड पेस्ट को एयरपोर्ट के बाहर लेने आए थे, उनकी भी जानकारी कस्टम को दी गई।

इसके बाद कस्टम अफसर के कोई एक्शन लेने के पहले ही बदमाश मौके से भाग गये।

 

http://देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

Gold worth Rs 4 crore 20 lakh caught at Jaipur airport, brought from Dubai

Gold paste worth about Rs 4 crore 20 lakh was seized at Jaipur Airport on Thursday. This is about 7 kg gold. Let us tell you that the customs officials have caught the gold paste brought from Dubai on Thursday. With this the custom officials have arrested 2 people.

received secret information

Let us tell you that the customs officials got secret information about bringing gold paste from Dubai. On the basis of this, two people were caught from the Spice Jet flight coming from Dubai.

On this, the team activated its team as soon as the flight landed at the airport. After this both the passengers were interrogated. On this both the passengers said that there was no gold.

भारतीय किसान एकता ने सौंपा ज्ञापन

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *