चाडीवाल गांव की महिला ने दोस्त के साथ मिलकर की थी पति की हत्या - Choptapress.com

चाडीवाल गांव की महिला ने दोस्त के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

CRIME
Spread the love

सिरसा के चाडीवाल गांव की महिला ने सोशल मीडिया पर बने दोस्त के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

 

 

बीमारी से नहीं कोई जहरीली वस्तु खिलाकर की गई हत्या

 

 

सिरसा के चाडीवाल की महिला ने सोशल मीडिया पर बने अपने दोस्त के साथ पति की हत्या कर दी गई। इसके बाद अपने पति की मौत पर मातमा मानते हुए झूठा ड्रामा भी किया। अब चौपटा पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इसी के साथ महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। हत्या में शामिल तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

 

पुलिस के मुताबिक गांव चाडीवाल निवासी संदीप कुमार 12 साल पहले रेखा से शादी हुई। संदीप कुमार की 24 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे सिरसा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर संदीप कुमार की 25 सितंबर को मौत हो गई। इसके बाद उसका गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

 

ऐसे हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति के मौत के बाद रोने का ड्रामा भी किया। अपने पति की मौत के बाद वह सोशल मीडिया में किसी से चेट करती रही। इस चेट को परिवार के किसी सदस्य ने देख लिया। इसके बाद उन्हें कुछ शक हुआ। इसके बाद मृतक के भाई अमनदीप ने 7 अक्टूबर को ऐलनाबाद के डीएसपी को शिकायत देकर पुलिस जांच की मांग की गई। उसने आरोप लगाया कि संदीप कुमार की मौत सामान्य नहीं थी। उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है।

 

 

 

पुलिस ने महिला से जब पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। पुलिस के अनुसार महिला गांव बालासर निवासी सुभाष से इस्ट्राग्राम पर बातचीत करने लगी। इसके बाद दोनेां के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद रेखा ने अपने पति संदीप को मारने का प्लान सुभाष के साथ मिलकर बनाया। इस प्लान में सुभाष का साथ गांव बालासर का संदीप कुमार भी साथ रहा। जो ििसरसा के निजी अस्पताल में कंपाउडर की नौकरी करता है।

 

http://मुख्यमंत्री को बार-बार रिमांइडर भेजने पर भी नहीं हो रहा समाधान

 

 

उन्होंने प्लान के तहत संदीप कुमार की जहरीली वस्तु खिलाकर हत्या कर दी। चौपटा थाना एसआई ललीत कुमार ने बताया कि महिला रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में बाकी आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

 

मुख्यमंत्री को बार-बार रिमांइडर भेजने पर भी नहीं हो रहा समाधान

 

 

नए संसद भवन में किसानों को भोज के लिए किया आमंत्रित

 

 

हुड्डा व शैलजा गुट समर्थकों ने की हुटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *