ज्वेलरी के शोरूम की छत काटकर 25 करोड़ की हीरे व सोने की ज्वेलरी ले गये चोर
स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटकर घूसे चोर, मंगलवार को चारी की घटना के बारे में पता चला
http://पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने अभय चौटाला उत्तराधिकारी किया घोषित
25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। देश की राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में ज्वेलर्स शोरूम में यह चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची।
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शोरूम मालिकों के मुताबिक, चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी चोर चोरी करके लेकर गये हैं।
शोरूम के मालिक अमराम सिंह व महावीर सिंह ने बताया कि जंगपुरा में सोमवार को मार्केट बंद थी। क्योंकि सोमवार को बंद रहता है। इसी के साथ रविवार होने के चलते रविवार को वैसे ही बंद था।
इसके बाद जैसे ही मंगलवार को शोरूम खोला गया। शोरूम में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुकान में हीरे व सोने की ज्वेलरी चोर चोरी करके लेकर गये हैं। जो शो रूम में गायब मिली।
बताया जा रहा है जंगपुरा मार्केट की इस बिल्डिंग में कई दुकानें व शोरूम है। इस ज्वेलरी के शोरूम के बगल मे सीढिय़ां हैं। यहां से दुकान में घूसने के लिए चोरों ने छत काटी थी।
कटी हुई छत की क्लिप भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है दुकान की छत काटकर चोर दुकान के अंदर घूसे थे। हालांकि अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है। जिससे चोरों की पहचान की जा सके।
हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित
सरकार फसल भुगतान 72 घण्टे के वायदे को भूली
स्टेट वालीबॉल में गोल्ड जीतकर आने पर हंजीरा में खिलाडिय़ों का किया स्वागत
पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने अभय चौटाला उत्तराधिकारी किया घोषित