हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित - Choptapress.com

हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित

CM HARYANA
Spread the love

बुलेट पर घर से निकल हरियाणा के सी एम मनोहरलाल, एयरपोर्ट बुलेट पर ही पहुंचे
हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित करने की घोषणा

 

http://सरकार फसल भुगतान 72 घण्टे के वायदे को भूली

हरियाणा के सी एम मनोहरलाल मंगलवार को घर से अचानक बुलेट पर निकले। उनके पीछे बाइक व बुलेट पर ही सुरक्षा कर्मी थे। सीएम बुलेट पर एयरपोर्ट तक बुलेट पर ही गये।

 

सीएम को बुलेट पर देखकर लोग हैरान नजर। दरअसल हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित करने की सीएम मनोहर लाल घोषणा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने चाहिए।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने करनाल में 23 दिन पहले साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाते हुए करनाल में मंगलवार को कार फ्री डे की घोषणा की थी। सभी राजकीय अफसर साइकिल से ही यात्रा करेंगे।

सीएम ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा। इस घोषणा को करनाल में प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से लागू कर रहे हैं। साइकिल-पैदल कार्यालय पहुंच रहे अधिकारी

हरियाणा के करनाल में सीएम के ऐलान के बाद मंगलवार को पहला कार फ्री डे घोषित है। इस दौरान डीसी अनीश यादव और एसपी शशांक कुमार सावन पैदल ही अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं।

लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचने के लिए अपने निवास से दोनों सीनियर अधिकारी पैदल ही 3 किलोमीटर चले। उनकी सिक्योरिटी भी पैदल साथ में रही।

Haryana CM Manohar Lal left home on Bullet, reached airport only on Bullet Announcement to declare Karnal as Car Free Day on every Tuesday.

Haryana CM Manohar Lal suddenly left home on Bullet on Tuesday. Behind them were security personnel on bikes and bullets. CM went to the airport on Bullet only.

People looked surprised to see CM on Bullet. In fact, CM Manohar Lal has announced to declare every Tuesday as Car Free Day in Karnal.

Chief Minister Manohar Lal said that we should start such small efforts to reduce traffic and eliminate congestion in cities.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *