श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट ने 17 विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति - Choptapress.com

श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट ने 17 विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति

VISHAVKARMA EDUCATION TRUST
Spread the love

हरियाणा के सिरसा में श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट ने 17 विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति

गुरुओं, माता-पिता व समाज के प्रति श्रद्धा नहीं तो विद्या कभी नहीं मिल पाएगी: डा. सुमित्रा आर्या

हरियाणा के सिरसा में श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट, सिरसा का 23वां वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण समारोह श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, सिरसा के प्रांगण में हुआ।

 

यह समारोह ओम प्रकाश सुथार (रामगढ़) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कुलदीप सिंह जांंगड़ा महा प्रबंधक, हरियाणा रोडवेज पानीपत तथा विशिष्ट अतिथि डा. मनु जांगड़ा एमबीबीएस सुपुत्री प्रोफेसर राम कुमार जांगड़ा, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा शामिल हुए। मंच संचालन रमेश सुथार ने किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्प कलिका देकर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। तदुपरांत भगवान् श्री विश्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। समारोह का प्रारंभ अध्यक्ष ओम प्रकाश सुथार के स्वागत भाषण और ट्रस्ट के बारे में जानकारी देने के साथ हुआ।

इस दौरान  अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 1999 में डा. ओपी चौधरी वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक सिरसा की प्रेरणा और प्रयास से ट्रस्ट के गठन से लेकर इस वर्ष तक ट्रस्ट ने अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं और तब से लगातार हर वर्ष ट्रस्ट द्वारा जिला सिरसा के जांंगिड-सुथार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भूप सिंह माकड़ ने ट्रस्ट का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आरम्भ से लेकर इस वर्ष तक ट्रस्ट की सावधी जमा के ब्याज से प्राप्त राशि से 600 छात्र-छात्राओं को 13.59 लाख रूपये छात्रवृत्ति के रूप में वितरित किये गए तथा 226 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, पुस्तकें, स्कूल बैग आदि देकर सम्मानित किया गया। छात्रवृत्ति बैंक अंतरण द्वारा छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में दो किस्तों में भेज दी जाती है।

इस समारोह सभा में डा. सुमित्रा आर्या पूर्व प्राचार्या, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, प्रोफेसर राम कुमार जांगड़ा प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा, पृथ्वीराज कुलरिया प्रधान जिला जांंगिड ब्राह्मण महासभा सिरसा, डा. ओपी चौधरी, प्रो. हरपाल सिंह ने मानव जीवन में शिक्षा के महत्व पर अपने मूल्यवान विचार रखे।

श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट ने 17 विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति

डा. सुमित्रा आर्या ने अपने औजस्वी विचार रखते हुए कहा कि गुरुओं, माता-पिता, समाज के प्रति, अतिथि के प्रति, विद्वान के प्रति श्रद्धा नहीं होगी तो विद्या कभी नहीं मिल पाएगी।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि सर्वप्रथम अपने बच्चों को संस्कार दें, संस्कार होंगे तो शिक्षा प्राप्त करने में समस्याएं नहीं आएंगी। तदुपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा समाज के सम्मानित महानुभावों के कर कमलों से 17 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग और 57 हजार रुपये की राशि बैंक अंतरण द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई।

अन्य मेधावी 11 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि डा. मनु जांगड़ा और मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह जांंगड़ा ने अपने विचार रखे.

 

 

http://सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए लगाया जाएगा भंडारा

 

और लाभार्थी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। समारोह के अंत में श्री राधे श्याम जांगिड  पूर्व अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, समारोह में पधारे, सभी महानुभावों, विद्यर्थियों, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सिरसा के प्रबंधन तथा समारोह के आयोजन में सहयोग करने वाले रमेश सुथार, रवि जांगड़ा तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया। सभा का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *