महाराजा अग्रसैन जयंती को लेकर बैठक में बनाई रणनीति - Choptapress.com

महाराजा अग्रसैन जयंती को लेकर बैठक में बनाई रणनीति

MAHARAJA AGARSAIN BIRTHDAY chopta press
Spread the love

महाराजा अग्रसैन जयंती को लेकर बैठक में बनाई रणनीति

 

 

महाराजा अग्रसैन जयंती को लेकर शोभा यात्रा में अग्र समाज की महिलाएं लेंगी बढ़चढक़र भाग गौरव गोयल

 

हरियाणा के सिरसा में अग्रवाल सभा सिरसा की वीरवार को महत्वपूर्ण बैठक आगामी जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अग्रवाल सभा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासचिव अंजनी कनोडिया ने की। संरक्षक गोबिंद कांडा, अनिल गनेरीवाला, जयप्रकाश भोलूसरिया, अनिल सर्राफ  ने तैयारियों का जायजा लिया। संयोजक सतीश गर्ग, अरविन्द रातूसरिया, राज कुमार सिंघल ने सब प्रबंधों का विवरण दिया।

तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से करवाने हेतु दिशा-निर्देश दिये। प्रधान गौरव गोयल ने बताया कि इस बार अग्र समाज की महिलाएं भी शोभायात्रा में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। अभी तक 150 से अधिक महिलाओं ने शोभा यात्रा हेतु पंजीकरण करवाया है। हर स्तर पर भव्य इंतजाम किये गये हैं।

 

 

http://बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 हजार रुपये

उन्होंने वहां उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही कोई कार्य संभव हो सकता है। इस अवसर पर अशोक बंसल, संजय गोयल, विकास गोयल, अश्वनी बन्सल, प्रवीन महिपाल, विनय मित्तल, संदीप डिंगवाला, सतप्रकाश गोयल, गोपाल कागड़ी, नाथू गोयल, विशाल गुप्ता, अमित सिंगला, भीम सिंगला, नवदीश गर्ग, राजकुमार साहुवाला व प्रशांत सर्राफ मौजूद रहे।

 

 

 

बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 हजार रुपये

 

 

इस नस्ल की गाय पालकर बने करोड़पति

 

 

बिजली कर्मचारी कल लेंगे बड़ा फैसला

 

 

गेहूं की इन किस्मों की खेती कर ले बंपर पैदावार

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *