SIRSA: CDLU स्नातक प्रोग्राम्स ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी
हरियाणा में सिरसा शहर के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातक तथा सनात्कोत्तर प्रोग्राम्स में दाखिला लेने के इच्छुक विधार्थियो के लिए ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय प्रसाशन ने यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज में चल रहे विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 14 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया है। इसी प्रकार विश्वविद्यालय के विभिन्न टीचिंग डिपार्टमेंट्स में चल रहे स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में ऑन लाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि को 6 जुलाई से बढ़ा कर 19 जुलाई 2023 किया गया है। सभी पाठ्यक्रमों की फीस ऑनलाइन मोड से जमा होगी।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा
आपको बता दें कि इस बार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा और जिन आवेदकों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है वो भी आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश गहलावत ने बताया कि Graduation and BA LLB Five Year Integrated प्रोग्राम की पहली काउंसलिंग 18 जुलाई को होगी। इसमें सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी 20 जुलाई, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। दूसरी काउंसलिंग 21 तारीख को होगी और सफल विद्यार्थी 22 जुलाई, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं।
24 जुलाई को तीसरी काउंसलिंग होगी
विवि के प्रो. गहलावत ने बताया कि 24 जुलाई को तीसरी काउंसलिंग होगी और सफल विद्यार्थी 25 जुलाई, सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे। 27 तारीख को फिजिकल काउंसलिंग होगी और इस में भाग लेने वाले सफल विद्यार्थी 28 जुलाई, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे । प्रोफेसर गहलावत ने बताया कि 21 जुलाई से स्नातक प्रोग्राम्स की प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।
19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि जो आवेदक विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर (ma, msc) पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं वे 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनकी पहली काउंसलिंग 27 जुलाई को होगी। इसमें सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी 29 जुलाई, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। दूसरी काउंसलिंग 01 अगस्त को होगी और सफल विद्यार्थी 03 अगस्त, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं।
4 अगस्त को तीसरी काउंसलिंग
विवि के प्रो. गहलावत ने बताया की 4 अगस्त को तीसरी काउंसलिंग होगी और सफल विद्यार्थी 7 अगस्त, सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे। 8 अगस्त, सायं 5 बजे को सभी विभागों को अपने खाली सीटों का विवरण देना होगा और यह वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 9 अगस्त को फिजिकल काउंसलिंग होगी और इस में भाग लेने वाले सफल विद्यार्थी 10 अगस्त, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। प्रोफेसर गहलावत ने बताया कि 1 अगस्त से स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स की प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी।
उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
http://हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने दी चेतावनी
राजस्थान में 143 करोड़ रुपये की पकड़ी गई अवैध सामग्री