राजस्थान में 143 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री पकड़ी गई, 15 करोड़ 37 लाख रुपये की शराब भी पकड़ी
ये भी बना गया रिकॉर्ड, जयपुर में पकड़ी गई करोड़ों रुपये की सामग्री
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर पकडऩे लगा है। जिन उम्मीदवारों की टिकट फाइनल हो चुकी है। वह अपनी जीत के लिए लगे हुए हैं। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है।
विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस अफसर, कर्मचारी, आयकर विभाग और आबकारी विभाग सहित विभिन्न राजकीय एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री पकड़ी है। 26 करोड़ 27 लाख की नकदी पकड़ी गई है।
इसी के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर में सबसे अधिक करीबन 21 करोड़ 20 लाख रुपये कीमत की सामग्री पकड़ी गई है। राजस्थान राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लागू होने से लेकर अभी तक 7 लाख 95 हजार लीटर शराब पकड़ी गई है। इसकी कीमत 15 करोड़ 37 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया है कि इसी के साथ साथ 38.94 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 15.72 करोड़ रुपये की सोने-चांदी की सामग्री पकड़ी है। इसी के साथ साथ ही 46.24 करोड़ रुपये की रेट की फ्री बीज सामान जब्त किए गए हैं। यह सामान चुनाव में नि:शुल्क बांटा जाना था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजकीय एजेंसियों ने अवैध सामग्री जब्त करने को लेकर इस बार रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले चुनाव के समय प्रदेश में इतनी सामग्री जब्त नहीं की गई थी। वर्ष 2018 के विधानसभा आम चुनाव में आचार संहिता के दौरान 70 करोड़ मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की गई थी।
हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे
http://हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने दी चेतावनी