KBC: कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर सीबीएसई व आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में होगी प्रश्रोंत्तरी प्रतियोगिता
Haryana State Council of Science and Technology के तत्वावधान में 13 सितंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिससे विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढाने के मकसद से ऐसा किया जाएगा।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति(Who wants to be a millionaire) प्रतियोगिता में सीबीएसई/आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों व हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की अलग-अलग प्रश्नोतरी प्रतियोगिता होगी। जिला स्तर से विजेता विद्यार्थी जोनल स्तर पर जायेंगे।
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में जोनल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को क्रमश: 20 हजार, 15 हजार और 12 हजार रुपये का ईनाम मिलेगा। इतना ही नहीं स्टेट लेवल पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को क्रमश: 60 हजार, 50 हजार और 40 हजार रुपये का ईनाम मिलेगा।
सिरसा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने बताया कि इस जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को लेकर निर्देश आ चुके हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों को अवगत करवा दिया गया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक स्वभाव बनाना व जिज्ञासा की गहरी भावना पैदा करना है।
पटाखा जलाना बैन, स्टोर व बेचने पर भी रहेगी पाबंदी
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ लेकर कामयाब पशुपालक बना गांव भीवां निवासी बग्गा सिंह