HARYANA : 150 फीट पानी की टंकी पर चढ़े 4 किसान 16 दिन बाद नीचे उतरे - Choptapress.com

HARYANA : 150 फीट पानी की टंकी पर चढ़े 4 किसान 16 दिन बाद नीचे उतरे

kisan
Spread the love

Chopta Press Chandigah :

बीमा क्लेम की मांग को लेकर 150 फीट पानी की टंकी पर चढ़े 4 किसान 16 दिन बाद नीचे उतरे
डीसी ने गांव में पहुंचकर बताया कि कब आएगा बीमा क्लेम

हरियाणा में सिरसा जिले में वर्ष 2022 का बीमा क्लेम की मांग को लेकर सिरसा के गांव नारायण खेड़ा में पेयजल केंद्र में बनी 150 फीट पानी की टंकी पर 4 किसान पिछले 16 दिन से चढ़े हुए थे।

किसान वीरवार को दोपहर के समय पानी की टंकी से नीचे उतर गये। गांव में मौके पर पहुंचकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने एक माह में बीमा क्लेम आने का आश्वासन दिया। इसी के साथ किसी भी किसान पर कोई पुलिस केस नहीं करने की भी बात कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।

भावदीन टोल प्लाजा पर पहुंचे उपायुक्त

इससे पहले जिला उपायुक्त भावदीन टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहां पर किसानों ने बुधवार को जाम लगाया हुआ था। उपायुक्तसे बुधवार रात्रि को किसानों का प्रतिनिधि मंडल मिला था।

इस पर किसानों व अधिकारियों के बीच सहमति बनी थी। जिला उपायुक्त के आश्वासन पर टोल प्लाजा पर धरना खत्म कर दिया गया। इसके बाद उपायुक्त गांव नारायण खेड़ा में पहुंचकर किसानों को आश्वावन देकर बीमा क्लेम दिलाने की बात कही। इससे पहले विभिन्न गांवों से किसान नारायण खेड़ा में ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे।

जेसीबी, कंबाइन व टै्रक्टरों के काफिले में पहुंचे किसान

नारायण खेड़ा गांव में बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का समर्थन देने के लिए हरियाणा ही नहीं पंजाब, राजस्थान सहित अनेकों प्रदेशों से किसान ट्रैक्टर व वाहनों में पहुंचे रहे हैं।

झेला हर दुख दर्द

किसान भरत सिंह ने बताया कि पानी की टंकी पर काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हमारी उमस के कारण तबीयत बिगड़ रही है। अब तो काफी दिक्कतें आ रही है।

अभी तक टंकी पर चढ़े हुए दस दिन हो गये हैं। अधिकारी आते हैं, चले जाते हैं, मगर यह कोई बताने के लिए तैयार नहीं कि आखिर बीमा क्लेम क्योंं नहीं मिल रहा। अब तो  पानी की टंकी पर चक्कर आ रहे हैं। टंकी पर रात्रि के समय काफी तकलीफ झेलनी पडती है। रात्रि के समय नींद नहीं आ रही है। यहां पर कबूतरों की बीठ से बदूब आ रही है। वहीं जगह नहीं होने पर अच्छे से सो नही पा रहे हैं।

 

 

 

Weather Update : जानिए कहां कहां पर होगी बरसात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *