HARYANA : आशा वर्कर्स ने इन मांगों को लेकर सिरसा मे रोष किया प्रदर्शन - Choptapress.com

HARYANA : आशा वर्कर्स ने इन मांगों को लेकर सिरसा मे रोष किया प्रदर्शन

Asha Worker
Spread the love

हरियाणा: हरियाणा के सिरसा में बिजली मंत्री आवास के सामने आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
आशा वर्कर्स ने इन मांगों को लेकर सिरसा मे रोष किया प्रदर्शन

हरियाणा के सिरसा में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह आवास के बाहर शनिवार को आशा वर्कर्स ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आशा वर्कर्स पिछले 19 दिनों से लघु सचिवालय में हड़ताल पर है।

धरनारत आशा वर्कर्स ने लघु सचिवालय से बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास के बाहर पहुंची। इसके बाद नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। आशा वर्कर्स ने मंत्री के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन भी सौंपा।

नहीं बढ़ाया मानदेय

इस धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान दर्शना व कलावती माखोसरानी ने बताया कि सरकार की ओर आशाओं का मानदेय 2018 के बाद से नहीं बढ़ाया गया है, जबकि उनका काम 5 गुना बढ़ा दिया गया है।

 

HARYANA :- बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के साल में बढ़ाए जाने वाले वेतन को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। जब इतना काम करने के बाद भी उन्हें मूल वेतन नहीं दिया जा रहा, जबकि सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के वेतन में अकारण बढ़ोतरी की निंदा की।

क्योंकि उन्हें पहले से ही सभी वेतन, भत्त्ते व खर्चे मिलते है तो फिर वेतन किस नाम का। वेतन न बढ़ाने व काम के अधिक बोझ के कारण आशाओं को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार की इस बेरूखी के कारण आशाओं में बहुत ज्यादा रोष है।

इसी दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार बार-बार कहती है कि हड़ताल से आम जनता को कोई नुकसान नहीं हो रहा है, जबकि जब से आशा वर्कर हड़ताल पर आई हैं, उसके बाद होम डिलीवरी व शिशु मृत्यु और स्टील बर्थ की संख्या लगातार बढ़ रही है।

जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ 28 अगस्त को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का घेराव भी किया जाएगा।

अगर इसके बावजूद भी सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो हड़ताल को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान जो भी जनहित में नुकसान होगा, उसके जिम्मेदार सरकार व अधिकारी होंगे।

मंच का संचालन शिमला व सुलोचना ने किया। इस मौके पर उषा, परवीन, पिंकी, मीनाक्षी, गीता, सुमन, रेखा, रोशनी सहित जिलेभर की आशाओं ने रोष मार्च में भाग लिया। ये है कर्मचारियों की मुख्य मांगें: आशाओं को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये दिया जाए। आशाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, आशाओं की रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष की जाए।

 

 

SIRSA:- उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा प्राचीन शनिदेव मंदिर का प्रवेश द्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *