HARYANA : एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में राउज एवेन्यु कोट आज सुनाएगी फैसला - Choptapress.com

HARYANA : एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में राउज एवेन्यु कोट आज सुनाएगी फैसला

GOPAL KANDA
Spread the love

 एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में राउज एवेन्यु कोट आज सुनाएगी फैसला
गीतिका सुसाइड मामले में सिरसा के मौजूदा विधायक गोपाल कांडा है मुख्य आरोपित

हरियाणा के अंदर गीतिका सुसाइड मामला काफी चर्चा में रहा था। हरियाणा के बहुचर्चित गीतिका सुसाइड केस में मंगलवार को यानि आज राउज एवेन्यु कोर्ट फैसला सुनाएगी।

बता दें कि इस मामले में सिरसा के मौजूदा विधायक गोपाल कांडा मुख्य आरोपी हैं, वहीं कंपनी में सीनियर मैनेजर रही अरुणा चड्‌ढा भी आरोपी हैं। आपको ये भी बता दें कि कांडा इस केस में 18 माह जेल में रह चुके हैं।

भविष्य तय करेगा फैसला

आपको बता दें कि अदालत का फैसला विधायक गोपाल कांडा का राजनीतिक भविष्य तय करेगा, यदि उन्हें दोषी ठहराया जाता है तो उनका विधायक का पद जा सकता है। आपको बता दें कि इस मामले में  सिरसा के हलोपा विधायक गोपाल कांडा मुख्य आरोपी हैं, जबकि एमडीएलआर कंपनी में सीनियर मैनेजर रही अरुण चड्‌डा का भी आरोपी हैं।

5 अगस्त 2012 को फांसी लगाकर आत्महत्या

आपको बता दें कि गोपाल कांडा की एयरलाइंस में कार्य करने वाली गीतिका ने 5 अगस्त 2012 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद गोपाल पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप लगे। गीतिका ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने विधायक गोपाल कांडा पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

चली गई थी कुर्सी

आपको बता दें कि गीतिका सुसाइड मामले में आरोपी सिरसा के विधायक गोपाल कांडा तब हरियाणा की भूपेंद्र सरकार में प्रदेश गृह राज्यमंत्री हुआ करते थे। उस समय जब गीतिका सुसाइड मामला हुआ था।

इस मामले के बाद में नाम आने के बाद विधायक गोपाल कांडा को अपना गृहमंत्री का मंत्री पद छोड़ना पड़ा और उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ा।

भाजपा को दे रहे हैं समर्थन

आपको यह भी बता दें कि सिरसा से हलोपा के विधायक गोपाल कांडा मौजूदा समय में हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं।

उनके छोटे भाई गोविंद कांडा भाजपा के वरिष्ठ नेता है। यही नहीं गोविंद कांडा भाजपा की टिकट पर ऐलनाबाद से उप-चुनाव लड़ चुके हैं।

 

 

HARYANA : 30 लाख रुपये की हेरोइन सिरसा में पंजाब के जलालाबाद से लेकर आया तस्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *