पूर्व विधायक रण सिंह बैनीवाल: रोडवेज बस में ही सफर करके चंडीगढ़ पहुंचते थे पूर्व विधायक रण सिंह बैनीवाल
संपत सिंह को हराकर बने थे रण सिंह बैनीवाल विधायक
फतेहाबाद के भटटू कलां हलका से पूर्व विधायक रण सिंह बैनीवाल का शनिवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। अंतिम संस्कार शनिवार शाम को उनके पैतृक गांव ठुइया में किया गया।
बता दें कि रण सिंह बैनीवाल फतेहाबाद में विधानसभा हलका रहे भट्टूकलां से 1980 में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लडक़र विधायक बने थे। उन्होंने तब पूर्व मंत्री प्रो.संपत सिंह को हराया था।
काफी मिलनसार थे पूर्व विधायक रणसिंह बैनीवाल
बता दें कि भजनलाल सरकार में विधायक रहे थे। अपने मिलनसार स्वभाव और स्वच्छ छवि के लिए वे हमेशा विख्यात थे। उनके बारे में बता दें कि जब भी चंडीगढ़ विधानसभा सत्र या अन्य कार्य से जाना पड़ता था। तो पूर्व विधायक रोडवेज बस मेें सफर करके चंडीगढ़ आना जाना करते थे। उन्होंने राजनीति में ईमानदार व्यक्तित्व के लिए वे हमेशा जाने जाते रहे।
जिला परिषद कमेटी के चेयरमैन भी रहे
पूर्व विधायक रणसिंह बैनीवाल गांव के सरपंच भी रहे हैं। इसी के साथ साथ जिला परिषद कमेटी के चेयरमैन रहे। वह बैनीवाल खाप पंचायत में राष्ट्रीय प्रधान रहे। उन्होंने खाप में रहते हुए समाज के लिए अनेक बड़े फैसले लिए। जिसको लेकर उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
Health :- लीवर को कैसे रखे हल्दी