करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, रहेगा सुखी वैवाहिक जीवन
हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रत्येक साल के कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन स्त्रियों के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत मायने रखता है। इस दिन सुहागिने अपने पति की लंबी लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना हेतु करवा चौथ का व्रत रखती हैं। सनातन धर्म में पूजा पाठ के दौरान नियमों का भी पालन बहुत जरूरी माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्यकर्ता या फिर पूजा आराधना करता है तो उसे धर्म कर्म के कार्य में सफलता मिलती है।
करवा चौथ की पूजा व नियम
विवाहित महिलाओं को खास करके करवा चौथ में ध्यान रखना चाहिए। विवाहित महिलाएं वास्तु के इन नियमों का पालन करती हैं तो उनका वैवाहिक जीवन सुखी और खुशहाल बना रहेगा।
करवा चौथ की व्रत
शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ व्रत के दिन करवा चौथ की कथा सुननी चाहिए। कथा सुनते समय मुख उत्तर पूर्व अथवा पूर्व दिशा में रखना चाहिए धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच में कभी भी आपसी कलह नही होती।
चंद्र देव को दें अर्घ्य
अगर आप करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो करवा चौथ के दिन शाम के समय चांद निकलने के बाद चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है.
करवा चौथ व्रत की पूजा थाली
अगर आपका करवा चौथ का व्रत है तो पूजा की थाली में कलश अथवा करवे का रंग लाल होना चाहिए एवं करवे पर कलावा बांधना चाहिए। थाली में छलनी, घी का दीपक, फूल, हल्दी, चंदन, मिठाई, शहर चावल, कुमकुम और पानी से भरा एक गिलास होना चाहिए।
श्री सालासर धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्घा का सैलाब
करवा चौथ पर करें ये उपाय
http://करवा चौथ पर करें ये उपाय
[…] करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, … […]
[…] करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, … […]
[…] करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, … […]
vurcazkircazpatliycaz.ycPu0rN4Pr79
quaternion xyandanxvurulmus.uOotV6ZS21KK