चंद्रग्रहण पर बंद रहेंगे खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी के मंदिर पट
आज शरद पूर्णिमा है
आज रात को 1.14 मिनट चंद्रग्रहण शुरू होगा. इससे पहले सूतक शाम 4.14 बजे से ही लग जाएगा. इसके चलते इलाके के कई देवस्थलों के पट बंद रहगें।
शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालु केवल मां जीण के ही दर्शन कर सकेंगे. वहीं खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी व शाकंभरी माता के मंदिर के पट बंद रहेंगे.
ग्रहण रविवार की रात 1.14 से शुरू होगा. चंद्रग्रहण का मध्य 1.51 व समाप्ति 2.28 बजे की होगी. ग्रहण काल 1.14 मिनट का रहेगा।
सूतक काल
तेल या घी से पका अन्न, घी, तेल, दुग्ध पदार्थ में तुलसी का पत्ता या कुशा रख देने से वे दूषित नहीं होते हैं. सूखे खाद्य पदार्थ या कच्चा अनाज जैसे गेहूं, चन्ना, दाल, आटा, चीनी आदि में कुशा या तुलसी का पत्ता रखने की जरूरत नहीं होती है.
श्री श्याम मंदिर, खाटू जी
शनिवार शाम 4 बजे सूतक लगते ही मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे । श्रद्धालु रविवार की सुबह मंगला आरती के बाद ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे वहीं जीणमाता मंदिर भी शरद पूर्णिमा पर मंदिर खुला रहेगा । श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे एवं सालासर बालाजी शरद पूर्णिमा पर मंदिर के पट शाम चार बजे बंद रहेंगे.
रविवार को सुबह आरती में श्रद्धालुओं को दर्शन होंगे । शाकंभरी माता मंदिर के दर्शन शाम को चार बजे सूतक के साथ ही बंद हो जाएंगे. रविवार को आरती के बाद मां के दर्शन होंगे।
सीडीएलयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के विद्यार्थीयो ने की इंडस्ट्रियल विजिट
http://जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक
[…] चंद्रग्रहण पर बंद रहेंगे खाटूश्यामजी… […]
[…] चंद्रग्रहण पर बंद रहेंगे खाटूश्यामजी… […]
outnighted xyandanxvurulmus.nZ9FTyfu2Gt1