श्री गौवंश अस्पताल में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
गलती होना बड़ी बात नहीं, लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्रायश्चित जरूरी है पंडित संजीव शर्मा
हरियाणा के सिरसा स्थित शहर के शिवपुरी रोड पर श्री गौवंश अस्पताल में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन रविवार को कथावाचक पंडित संजीव शर्मा ने कहा कि मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं, लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्रायश्चित जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है।
कथा के दौरान कथा वाचक ने बताया कि कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।
उन्होंने कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं।
भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।
कथा व्यास ने कहा कि द्वापर युग में धर्मराज युधिष्ठिर ने सूर्यदेव की उपासना कर अक्षयपात्र की प्राप्ति की। हमारे पूर्वजों ने सदैव पृथ्वी का पूजन व रक्षण किया।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
इसके बदले प्रकृति ने मानव का रक्षण किया। भागवत में श्रोता के अंदर जिज्ञासा और श्रद्धा होनी चाहिए। परमात्मा दिखाई नहीं देता है, वह हर किसी में बसता है।
गोवंश अस्पताल के संरक्षक गोपाल बंसल व प्रधान विजय कुमार सिंगला ने बताया कि कथा का समय दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। 14 अक्टूबर को गौवंश अस्पताल प्रांगण में हवन करवाया जाएगा। यज्ञ के बाद श्रद्धालओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
http://भारत और चीन सीमा गतिरोध के बीच बड़ा फैसला लिया सरकार
इस अवसर पर सचिव भंवरलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष हनुमान दास मित्त्तल, पवन सिंगला, हरविंद्र मेहता, हन्नी गोयल, प्रेम कंदोई, सचिन चाडीवाल, अरूण मोदी, सुनील ऐरण, अशोक वर्मा, नरेश महीपाल, आनंद गोयल, गुरदेव मेहता, सतीश सिंगल, देवकी नंदन मेहता, दीपक गर्ग, उषा हिसारिया, द्रोपदी शर्मा, विरेंद्र बुडानियां, सूरज ढाका व रोहित मोरवाल मौजूद रहे।