रोहतक से चंडीगढ़ के लिए चलेगी, Fully Air Conditioner हरियाणा रोड़वेज की बस, यात्रियों को मिलेगी ये भी सुविधा
जानिए रूट से लेकर किराये तक की पूरी जानकारी
रोडवेज हर दिन चर्चा में रहती है। इस बार फिर से रोडवेज एसी बसों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि अब गर्मी का मौसम तो बीतने को हैं। रोहतक रोड़वेज डिपो के बेड़े में शामिल हुई 2 नई एसी बसों को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और GM भारत भूषण गोगिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस प्रतिदिन सुबह रोहतक से वाया पानीपत होते हुए चंडीगढ़ जाएगी और शाम के वक्त वापस आएगी।
रोहतक से चलकर बीच रास्ते AC बस में सफर करने की चाहत रखने वाले यात्री भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। यह बस सुबह 11 बजे रोहतक से रवाना होकर चंडीगढ़ पहुंचेगी, इसी तरह वापसी में चंडीगढ़ सेक्टर-17 बस स्टैंड से वापस शाम को 4 बजे रोहतक के लिए चलेगी।
रोडवेज के GM भारत भूषण गोगिया ने बताया कि साधारण बसों की तुलना में एसी बस में सफर करने के लिए थोड़ा अधिक किराए का भुगतान करना होगा। सामान्य रोडवेज बस में आपको रोहतक से चंडीगढ़ के लिए 300 रूपये किराया देना होता है जबकि एसी बस में 415 रुपये देने होंगे।
GM ने ये भी बताया कि AC रोडवेज बस में सफर करने को लेकर यात्रियों में उत्सुकता बनी हुई थी और पहले दिन काफी यात्रियों ने इस सेवा का फायादा उठा सकेंगे। रोहतक डिपो के बेड़े में दस एसी बसें शामिल होगी जिन्हें भी अन्य लंबे रूटों पर उतारा जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर मिलेगा।
http://आशा वर्कर्स ने फूंका गृहमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला
आशा वर्कर्स ने फूंका गृहमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला
प्राइ्रवेट स्कूल की छात्राओं की अश्लील फोटो वायरल
आईटीआई चौपटा में दीक्षांत समारोह आयोजित