राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों के लिए भर्ती आज ही करें आवेदन, इसके लिए 21 अक्टूबर को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी
अगर आप बेरोजगार है तो आपके लिए बहुत ही खुशी भरी खबर है। खबर ये है कि कृषि सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि वीरवार है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के लिए जो भर्ती निकली है। वह 430 पदों की कृषि सुपरवाइजर की भर्ती है। सके तहत 385 पदों पर नॉन टीएसपी जबकि 45 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में भर्ती की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद 21 अक्टूबर को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इसमें चयनीत होने पर आवेदक को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग मिलेगी।
मिलेगा अच्छा वेतन
आपको यह भी बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में चयनीत होने पर प्रति माह पे मैट्रिक्स-5 के मुताबिक 20 हजार 800 रुपये से लेकर 65 हजार 900 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। राजस्थान में निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट मिलेगी।
यह योग्यता
आपको बता दें कि भर्ती परीक्षा में शामिल आवेदक के पास बीएससी (कृषि) या बीएससी (कृषि-उद्यान) ऑनर्स या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक जरूरी है। वहीं देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करना आना जरूरी है।
मिथुन:- अच्छे कार्य द्वारा अच्छी छवि व गरिमा को प्राप्त करेंगे।