ई केवाईसी के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च - Choptapress.com

ई केवाईसी के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च

PM MODI
Spread the love

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना: पीएम किसान सम्मान योजना का फायदा उठाने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर ई केवाईसी के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया

किसानों के लिए एक बहुत ही राहत भरी खबर है। अब पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने बहुत ही राहत दे दी है। क्योंकि इस पूरी प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए प्रधानमंत्री किसान मोबाइल ऐप लांच कर दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से किसान अपने घर पर ही इस कार्य को पूरा कर सकते हैं।

अब नहीं रहेगी फिंगरप्रिंट की जरूरत

बता दें कि अब किसानों के लिए सरलीकरण करते हुए प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए  अब ओटीपी या फिंगरप्रिंट की भी जरूरत नहीं रहेगी। अब ऐप के माध्यम से फेस आथेंटिकेशन फीचर की मदद से ई-केवाईसी हो जाएगा, इसी के साथ साथ ही इसकी मदद से सौ अन्य किसानों का भी ई-केवाईसी किया जा सकता है।

आपको यह भी बता देते हैं कि नया एप उपयोग में बहुत सरल है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड के लिए उपलब्ध किया है। यह किसानों को योजना एवं प्रधानमंत्री किसान खातों से संबंधित कई जानकारियां देने में सक्षम है। यानि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इससे पहले किसानों को ई केवाईसी के लिए जगह जगह भटकना पड़ता था। इस जो निरक्षर किसान थे, वह बार बार इधर उधर भटकते रहते थे। अब घर का कोई भी सदस्य घर पर ऐसा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *