HARYANA :15 अगस्त तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला तो मैं भी धरना पर बैठ जाउंगा गुरनाम सिंह चढूनी - Choptapress.com

HARYANA :15 अगस्त तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला तो मैं भी धरना पर बैठ जाउंगा गुरनाम सिंह चढूनी

gurdeen singh chaduni
Spread the love

15 अगस्त तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला तो मैं भी धरना पर बैठ जाउंगा गुरनाम सिंह चढूनी
हरियाणा के सिरसा में किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कर दिया ऐलान, बोले राजनीति में आए किसान

हरियाणा में सिरसा जिले में वर्ष 2022 का बीमा क्लेम की मांग को लेकर सिरसा के गांव नारायण खेड़ा में पेयजल केंद्र में बनी 150 फीट पानी की टंकी पर 4 किसान पिछले दस दिन से चढ़े हुए हैं।

 

 

वहीं 13 किसान व सरपंच आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। किसानों को समर्थन देने के लिए शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी नारायण खेड़ा में पहुंचे। उन्होंने इस दौरान ऐलान कर दिया कि 15 अगस्त तक बीमा क्लेम नहीं मिला तो खुद धरना स्थल पर नारायण खेड़ा में आकर बैठ जाउंगा।

 

 

राजनीति में आना भी जरूरी है किसानों को

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ये भी कहा कि किसान राजनीति में आए। सर छोटू राम ने राजनीति में आकर किसानों की लड़ाई लड़ी थी। जिनको आप चुनकर भेजते हैं, वह किसानों की आवाज उठाने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के एमएलए को धरना स्थल पर आना चाहिए।

gurnam

 

आंदोलन करके ले रहे हैं अपना हक

उन्होंने कहा कि किसान हो या कर्मचारी अपना हक लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हर बार आंदोलन करके हक लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसान एकजुट रहे। अपनी लड़ाई लड़ते रहे। हमारी जीत पक्की है।

जेसीबी, कंबाइन व टै्रक्टरों के काफिले में पहुंचे किसान

gurnaam chduni

नारायण खेड़ा गांव में बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का समर्थन देने के लिए हरियाणा ही नहीं पंजाब, राजस्थान सहित अनेकों प्रदेशों से किसान ट्रैक्टर व वाहनों में पहुंचे रहे हैं।

 

 

 

इसी के साथ जिले के अनेकों गांवों के किसान व महिलाएं जत्थों में पहुंचे रहे हैं। शुक्रवार को गांव नेजिया खेड़ा, साहुवाला द्वितीय, अलीमोहम्मद से जेसीबी, कंबाइन व ट्रैक्टरों के काफिल के साथ पहुंचे। किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैणा, गोकुल सेतिया, सिंकदर रोडी, मनदीप सिंह व रविआजाद ने भी किसानों को संबोधित किया।

 

 

 

किसान भरत सिंह ने बताया कि हमारी उमस के कारण तबीयत बिगड़ रही है। अब तो काफी दिक्कतें आ रही है। अभी तक टंकी पर चढ़े हुए दस दिन हो गये हैं। अधिकारी आते हैं, चले जाते हैं, मगर यह कोई बताने के लिए तैयार नहीं कि आखिर बीमा क्लेम क्योंं नहीं मिल रहा। अब तो  पानी की टंकी पर चक्कर आ रहे हैं।

 

 

 

टंकी पर रात्रि के समय काफी तकलीफ झेलनी पडती है। रात्रि के समय नींद नहीं आ रही है। यहां पर कबूतरों की बीठ से बदूब आ रही है। वहीं जगह नहीं होने पर अच्छे से सो नही पा रहे हैं।

 

 

 

बाल्टी से पहुंचा रहे हैं सामान

किसानोंं तक आवश्यक सामान बाल्टी को रस्सी के सहारे ऊपर तक पहुंचाया जा रहा है। और किसानों का कहना है कि जब तक बीमा क्लेम उनके बैंक खातों में नहीं आएगा, तभी तक टंकी पर चढ़े रहेंगे

 

 

आई फ्लू की चपेट में आए धरनारत किसानों के लिए लगाया जांच शिविर

श्री राम हंस चैरिटेबल की ओर से गांव नारायणखेड़ा में धरने पर बैठे किसानों के आई फ्लू की चपेट में आने पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। कैंप का शुभारंभ नारायण खेड़ा गांव के सरपंच सत्य प्रकाश ने किया। शिविर में डा. संदीप दुबे की ओर से 304 से अधिक किसानों की आंखों की जांच की गई और उन्हें दवाएं, चश्में व उचित परामर्श दिया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने कहा कि पिछले करीब 3 माह से किसान बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना लगाया हुआ है।

 

JAILER : रजनीकांत की जेलर प्रथम दिन मेंं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *