DRUGS FREE HARYANA साइक्लोथॉन रैली कल पहुंचेगी सिरसा, एक साईकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम
हरियाणा में शुरू हुई ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन रैली कल यानि वीरवार को सिरसा जिले में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन रैली फतेहबाद के भट्टू से नहराना में पहुंचेगी। यहां से नाथूसरी चौपटा, लुदेसर, जमाल, वरूवाली द्वितीय, माधाोसिघाना, उमेदपुरा, मैहणाखेड़ा, भुर्टवाला से ऐलनाबाद में पहुंचेगी। एक साईकिल यात्रा, नशा मुक्तिके नाम यात्रा ऐलनाबाद में सायं 6 बजे पहुंचेगी। यहां पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।
HARYANA:- सोशल योद्धा नशे के विरुद्ध निकालेंगे एक हजार किलोमीटर पद यात्रा
रैली को लेकर युवाओं में जोश
इस साइक्लोथॅन रैली को लेकर प्रदेश भर के युवाओं में खासा जोश व उत्साह है। युवा बढ़चढ़ कर इस साइक्लोथॉन रैली का हिस्सा बन रहे हैं और ड्रग फ्री बनाने की हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण मुहिम को अपना समर्थन दे रहे हैं। ग्राम सचिव राजबीर सिंह ने बताया कि साईकिल यात्रा को लेकर सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है।
पूरे विश्व में हो वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान
जगह जगह होगा स्वागत
ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन रैली का जगह जगह स्वागत किया जाएगा। नहराना में रैली के पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत होगा। इसी के साथ नाथूसरी चौपटा, लुदेसर, जमाल, वरूवाली द्वितीय, माधाोसिघाना, उमेदपुरा, मैहणाखेड़ा, भुर्टवाला व ऐलनाबाद में भी रैली का स्वागत किया जाएगा।