धरने पर बैठी आशा वर्करों को मिला बहुजन समाज पार्टी समर्थन - Choptapress.com

धरने पर बैठी आशा वर्करों को मिला बहुजन समाज पार्टी समर्थन

ASHA WIRKER
Spread the love

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रोहित गर्वा ने किया धरने पर बैठी आशा वर्करों का समर्थन

choptapress.com

आशा वर्कर मांगो को लेकर जिला स्तर पर धरना दिया हुआ है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा हरियाणा के सिरसा स्थित लघु सचिवालय पर बैठे आशा वर्करों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे।

इस दौरान रोहित गर्वा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जिन महिलओं ने अपना योगदान दिया, उनके संघर्ष को सलाम और वर्तमान समय में जो महिलाएं समाज उत्थान के लिए काम कर रही हैं, उनके संघर्ष को हमें हमेशा याद रखना चाहिए।

हमें महिलाओं के सम्मान में इनके किये संघर्ष को कभी नहीं भूलना चाहिए। परंतु हरियाणा में सरकार द्वारा महिलाओं की आवाज को दबाया जा रहा है, जो सरासर गलत है। वो चाहे खिलाड़ी महिलाएं हो, रोजगार की मांग पर बैठी बेरोजगार महिला हो, शिक्षिका हो।

 

जानिए अब क्यों खास है समुद्रयान मिशन

 

36 दिनों से दे रही है धरना

आज प्रदेश में आशा वर्करों ने अपने वेतनमान की बढ़ोतरी को लेकर पिछले 36 दिनों से धरना दिया हुआ है, लेकिन सरकार द्वारा आशा वर्करों की उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। कहा कि देश व प्रदेश में चल रही सरकार का बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का नारा सफेद झूठ है।

देश के मान-सम्मान के प्रतीक में हमेशा अपनी कुर्बानी दे चुकी महिलाएं देश की आन-बान-शान है। आज अपनी मांगों को लेकर अगर महिलाएं सडक़ों पर है तो हमें मान लेना चाहिए कि देश व प्रदेश की बागडोर गलत लोगों के हाथ में जा रही है। इस प्रदेश की सत्ता में बैठे लोगों को अपनी सत्ता का घमंड हो चुका है। इसी घमंड की बौखलाहट से बार-बार गलत ब्यानबाजी कर रहे हैं।

 

इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष भूषण लाल बरोड़, बसपा सिरसा विधानसभा अध्यक्ष बंसीलाल दहिया, जिला कोषाध्यक्ष विजय जलोवा, रामकुमार बेगू, जिला महासचिव कार्तिक मैहरा, प्रदीप धारीवाल, जिला सचिव बुल्लेशाह, राजपाल कुमथला, बिक्की परोचा, रोकी, रोहतास मैहरा, बिन्दर सिंह, रोबिन कुताबढ़, हीरा सिंह, बसपा नेता रामधन चौटाला मौजूद रहे।

 

 

साईकिल यात्रा – नशा मुक्ति के नाम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *