ऐलनाबाद में जेजेपी के हर घर झंडा अभियान से लोगों में उत्साह अनिल कासनिया
चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलकर प्रत्येक वर्ग को सुविधा मुहैया करवाने का काम कर रही है
हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा में हलका अध्यक्ष अनिल कासनिया की अध्यक्षता में हर घर झंडा अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
इस अभियान के तहत शुक्रवार को तीसरे चरण में गांव गिगोरानी, कागदाना, रामपुर बगडिय़ा, खेड़ी गांवों में अभियान चलाया गया। हलका अध्यक्ष अनिल कासनिया ने कहा कि जेजेपी के हर घर झंडा अभियान से लोगों में उत्साह का माहौल है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र बैनीवाल, व्यापार सैल के जिला संयोजक अंजनी लढा, महिला सैल की जिला अध्यक्ष शारदा सिहाग, युवा हलका अध्यक्ष राजवीर रोड ने शिरकत की।
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र बैनीवाल ने पार्टी की नीतियों को आमजन की नीतियां बताते हुए कहा कि इस पार्टी के द्वारा आमजन के हित के लिए अनेकों विशेष नीतियां बनवाई गई है, ताकि आमजन को कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने एक बूथ-एक यूथ व एक बूथ एक सखी कार्यक्रम को भी बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलकर प्रत्येक वर्ग को सुविधा मुहैया करवाने का काम कर रही है।
इस अवसर पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जुडऩे का आह्वान किया। इस अवसर पर हनुमान कासनिया, शांतनु गोदारा, कृष्ण गिगोरानी, रामेश्वर बैनीवाल, जगदीश कासनिया, सुभाष भाकर, संजीव सिंवर, सुभाष सिंधु, कुलदीप खेड़ी, मौजी राम जांगड़ा, हीरालाल स्वामी, अश्विनी बैनीवाल, त्रिलोक पूनियां, सतपाल बैनीवाल, राकेश जांदू भुर्टवाला, ज्ञान माधो सिंघाना, सुभाष भाकर, धर्मवीर बगडिय़ा मौजूद रहे।
CAREER:- ग्रेजुएशन पास के लिए यूकेपीएससी में निकली है भर्ती, आज से शुरू होंगे आवेदन