हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीकर रैली को लेकर किया बड़ा दावा - Choptapress.com

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीकर रैली को लेकर किया बड़ा दावा

DUSHYANT CHAUTALA
Spread the love

राजस्थान के सीकर में जेजेपी का शक्ति प्रदर्शन आज, फूंकेंगे चुनावी बिगुल, दुष्यंत चौटाला का ये दावा

किसान विजय सम्मान दिवस रैली में राजस्थान विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंकेगी

http://देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

 

राजस्थान के सीकर में आज सोमवार को जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर सीकर में किसान विजय सम्मान दिवस रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली को लेकर राजस्थान में पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही है। इसी के साथ रैली में राजस्थान के अंदर जेजेपी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। रैली का आयोजन कर जेजेपी राजस्थान विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंकेगी।

 

उपसीएम का दावा

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार से परेशान लोग व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं। सीकर रैली से जेजेपी राजस्थान में बदलाव की नींव रखेगी। इस रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित हरियाणा और राजस्थान के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इस रैली में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से लोग हिस्सा लेंगे।

 

 

जनता कांग्रेस सरकार से परेशान

जेजेपी का अब पूरा फोकस राजस्थान पर है। दुष्यंत चौटाला और अजय सिंह चौटाला रैली में मुख्य अतिथि होंगे। दुष्यंत चौटाला ने रैली से पहले कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार हजारों करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च करके पैसे की बर्बादी कर रही है। राजस्थान में पंजाब की तरह नशा बढ़ा है। खनन माफिया हावी है।

 

चंडीगढ़ में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत ने बताया कि रैली में उनके साथ ही जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित हरियाणा और राजस्थान के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। रैली में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से लोग हिस्सा लेंगे।

जनता परेशान

उपसीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की तैयारी में है। इसलिए जनता कांग्रेस को 2030 का मौका ही नहीं देगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस की गुलाबी गैंग की तरह प्रदेश को बर्बाद करने के लिए राजस्थान में भी गुलाबी गैंग बना है। राजस्थान में पंजाब की तरह नशा बढ़ा है। खनन माफिया हावी है। उत्तर प्रदेश और बिहार की तरह आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी से महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

 

उदयपुर के द लीला होटल में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा की होगी शादी

 

 कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ऐसे आई राजनीति में, 1991 में सबसे छोटी आयु की थी सांसद

 

डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसां ने पावन महापरोपकार दिवस पर लिखा पत्र

 

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *