एमएलए भव्य बिश्नोई की आईएएस मंगेतर को मिलेगा हरियाणा कैडर, सरकार ने दी एनओसी
पूरी बिश्रोई ने यूपीएससी में उनका देश में 30वां स्थान आया था
http://नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौपां
हरियाणा में आदमपुर से भाजपा के एमएलए भव्य बिश्नोई की मंगेतर आईएएस परी बिश्रोई हरियाणा कैडर मिलेगा। इससे हरियाणा में जल्द ही एक और अधिकारी मिल जाएगा। अभी आईएएस पूरी बिश्रोई को सिक्किम कैडर मिला हुआ है। परी बिश्नोई के आवेदन को हरियाणा सरकार ने एनओसी दे दी है। केंद्र सरका
30वां स्थान आया था।
परी बिश्नोई 2020 बैच की आईएएस हैं। पूरी बिश्रोई ने यूपीएससी में उनका देश में 30वां स्थान आया था। आईएएस परी बिश्नोई ने केंद्र सरकार में आवेदन किया था कि वह अपने पेरेंट्स की देखभाल करना चाहती हैं।
इसी को लेकर उन्हें सिक्किम कैडर से हरियाणा कैडर में बदल दिया जाए। केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार इसके लिए एनओसी मांगी थी। परी बिश्नोई की एनओसी को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद अब इसे केंद्र को भेज दिया जाएगा, जिसके बाद उनका सिक्किम कैडर बदलकर हरियाणा हो जाएगा।
आंतों में खराबी आने पर शरीर में दिखते हैं ऐसे लक्षण, नजरअंदाज किया तो होगी बड़ी परेशानी
नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौपां