हरियाणा में पहली बार श्री श्याम बाबा के धर्मजीवन पर आधारित सजीव मंचन होगा जींद में
जानिए कब से होगा मंचन, सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा होंगे मुख्य अतिथि
हरियाणा के जींद में श्री अग्रवाल वेलफे यर सोसायटी की ओर से 13 अक्टूबर को अर्बन स्टेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हरियाणा में पहली बार श्री श्याम बाबा के धर्मजीवन पर आधारित सजीव मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा मुख्य अतिथि होंगे। इस आयोजन में बालीवुड, थियेटर और टीवी के 40 से अधिक क लाकार अभिनय करेंगे।
इस बारे में श्री अग्रवाल वेलफे यर सोसायटी जींद के प्रधान राकेश सिंघल, कोषाध्यक्ष सुदेश गुप्ता, सुकेश जैन, डा.पीसी जैन आदि ने बताया कि श्री श्याम बाबा के धर्मजीवन पर आधारित सजीव मंचन हरियाणा में पहली बार किया जा रहा है।
http://रेल दुर्घटना रोकने वाला रेलकर्मी को सम्मानित
उन्होंने बताया कि इसमें महाभारत कथा सीरियल फेम श्रीकृष्ण, पाश्र्व गायक सुरेश वाडेकर, बालीवुड, टेलीविजन और थियेटर जगत के जाने माने 40 से अधिक कलाकारों के साथ निर्माता योगेश अग्रवाल, निर्देशक प्रदीप गुप्ता द्वारा निर्देशित संगीतमयी, प्रकाश मयी श्री श्याम लीला का सजीव मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस 13 अक्टूबर शाम साढ़े सात बजे अग्रवाल धर्मशाला जींद में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा मुख्य अतिथि होंगे।
रेल दुर्घटना रोकने वाला रेलकर्मी को सम्मानित
कैसे करें चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत
श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट ने 17 विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति