खाटू श्याम: भजन सम्राट संजय मित्तल के भजनों पर झूमे श्याम बाबा के भक्त - Choptapress.com

खाटू श्याम: भजन सम्राट संजय मित्तल के भजनों पर झूमे श्याम बाबा के भक्त

Spread the love

खाटू श्याम: भजन सम्राट संजय मित्तल के भजनों पर झूमे श्याम बाबा के भक्त, कलाकारों में बांधा समा

जम्मू कश्मीर के लाल चौंक से निकली खाटू निशान यात्रा के दौरान गांव नाथूसरी कलां गोशाला में भजन संध्या का आयोजन
जम्मू कश्मीर के लाल चौंक से भजन सम्राट संजय मित्तल के तत्वाधान में खाटू श्याम निधान यात्रा देर रात्रि गांव नाथूसरी कलां स्थिति दयानंद सरस्वती गोशाला में पहुंची।

यहां पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इसी दौरान रात भर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कलकता के महसूर गायक संजय मित्तल सहित देशभर के अनेक कलाकरों ने समा बांध दिया।

श्याम भरोसे हो जा प्यारे

भजन सम्राट संजय मित्तल के श्याम भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे। इस दौरान उन्होंने हार नहीं मानेंगे, श्याम भरोसे हो जा प्यारे, बाबा का लेकर नाम कोई काम, बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पूकारा, दो आंखों के आंसू सहित गीतों से झूमे उठे।

इसी के साथ सिरसा के कलाकार रिंकू जिंदल के भजनों पर सभी झूमे उठे। इसी के साथ साथ कलाकार जयपुर से मामराज, दिल्ली से जयदेव शर्मा, सुशील पचाल, अनुराग गोयल व अन्य कलाकारों ने रातभर श्याम बाबा का गुणगान किया।

यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत

भजन सम्राट संजय मित्तल के तत्वाधान में पंजाब से हरियाणा के सिरसा में जैसे ही यात्रा ने प्रवेश किया। श्याम के भक्तों ने फूलों से गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद सिरसा से नेजिया खेड़ा, दडबा कलां, चौपटा व नाथूसरी कलां गोशाला में पहुंची। यहां पर यात्रा का भव्य स्वागत जगह जगह किया गया।

खाटू श्याम पहुंचेगी यात्रा

आपको बता दें कि भजन सम्राट संजय मित्तल के तत्वाधान जम्मू कश्मीर के लाल चौंक से 7 जून खाटू निशान यात्रा रवाना हुई। यहां से श्याम के जयकारे लगाते हुए विभिन्न प्रदेशों से होते हुए राजस्थान में खाटू श्याम में पहुंचेगी।

यहां पर यात्रा 27  को पहुंचेगी। भजन सम्राट संजय मित्तल ने बताया कि यात्रा को लेकर मन में बहुत खुशी है। खाटू निशान यात्रा जहां जहां से गुजर रही है। वहां पर भव्य स्वागत किया जा रहा है।

चौपटा में भी हुआ भव्य स्वागत

चौपटा के अंदर भजन सम्राट संजय मित्तल के तत्वाधान निकाली जा रही श्याम खाटू निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यहां पर सिरसा स्टोन इंडस्ट्रीज में भव्य स्वागत किया गया।

यहां श्याम भक्तों ने नाचते हुए खाटू श्याम निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया। इंडस्ट्रीज के संचालक सुरजीत पूनियां ने भजन सम्राट संजय मित्तल को शाल भेंटकर स्वागत किया।

खाटू निशान यात्रा शुक्रवार को खाटू श्याम के लिए गोशाला से रवाना होगी। इसके बाद भादरा गोशाला में रात्रि ठहराव होगा।

भक्त डॉगी से सब हैरान

जम्मू कश्मीर के लाल चौंक से निकली खाटू निशान यात्रा के दौरान गजब करने वाली बात हुई है। इस यात्रा के दौरान पंजाब क्षेत्र में अचानक डॉगी शामिल हो गई। जो अब निरंतर अब यात्रा के दौरान चल रही है। अभी तक यह करीब 500 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है।

फिर लौट आई

सिरसा के श्याम भक्तपवन शर्मा पोपली ने बताया कि यह डॉगी अचानक यात्रा के दौरान शामिल हुई है। जहां पर श्याम बाबा का कीर्तन होता है। वहां पर यह माथा जरूर टेकती है।

उन्होंने बताया कि सिरसा में वीरवार को अचानक डॉगी कही चली गई। मगर इसके बाद फिर से यह यात्रा में शामिल हो गई। उन्होंने बताया कि भगवान की  कृपा से यह लगातार श्याम भक्तों का बिना थक्के होंसला बढ़ा रही है।

 

 

HARYANA : कांग्रेस की चौपटा रैली होगी ऐतिहासिक, भरत सिंह बैनीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *