शाह सतनाम जी छात्र कालेज को मिला सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी का खिताब - Choptapress.com

शाह सतनाम जी छात्र कालेज को मिला सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी का खिताब

SHAH SATNAAM JI COLLAGE
Spread the love

सिरसा के मेजबान शाह सतनाम जी छात्र कालेज को मिला सर्वश्रेष्ठ जूडो चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब

शाह सतनाम छात्र कालेज में अंतर कालेज पुरूष और महिला जूडो टूर्नामेंट संपन्न

हरियाणा के सिरसा मेें स्थित शाह सतनाम जी छात्र कालेज में अंतर महाविद्यालय पुरूष और महिला जूडो टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें सभी भार वर्गों में पुरुष तथा महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह द्वारा की गई। उन्होंने सीडीएलयू से आए मुख्य अतिथि डॉ. अशोक मलिक और स्पोट्र्स काउंसिल से सुनील गोदारा तथा गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सिरसा से डॉ. बलदेव सिंह का स्वागत किया। इसके बाद प्रतियोगता शुरू की गई। जिसमें जूडो के सभी खिलाडय़िों ने अपने जौहर दिखाए।

टूर्नामेंट में निर्णायक मंडल की भूमिका रणवीर नैन, निर्मला नैन तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने निभाई। आयोजन कमेटी के रूप में राजवीर सिंह लक्खू , प्राध्यापक अमित, संदीप, हरचरण व कुलदीप ने कार्य किया। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय के जूडो खिलाडिय़ों ने अन्य टीमों को पछाड़ते हुए सभी भार वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा कायम किया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर बधाई दी और सभी को संबोधित करते हुए कहा की एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और स्वस्थ मस्तिष्क एकाग्रता, संयम, धैर्य और अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करता है।

 

उन्होंने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर सीडीएलयू से राजेश भादू , शमशेर कासनियां, अनिल पन्नीवाला तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

चैंपियनशिप के विभिन्न भाग वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी

60 किलो., निर्भय सिंह, शाह सतनाम जी छात्र महविद्यालय सिरसा।
66 किलो., विनय, शाह सतनाम जी छात्र महविद्यालय सिरसा।
73 किलो., साहिल दहिया, शाह सतनाम जी छात्र महविद्यालय सिरसा।
81 किलो., मंजीत, शाह सतनाम जी छात्र महविद्यालय सिरसा।
90 किलो., वनदीप, शाह सतनाम जी छात्र महविद्यालय सिरसा।
100 किलो., करमवीर, शाह सतनाम जी छात्र महविद्यालय सिरसा।
100 प्लस किलो., सुनील कुमार, शाह सतनाम जी छात्र महविद्यालय सिरसा।

चैंपियनशिप के विभिन्न भाग वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी

60 किलो., राजीव, डिफेंस डिग्री कॉलेज टोहाना
66 किलो., पीयूष , यूटीडी सिरसा
73 किलो., कुलदीप, गवर्नमेंट कॉलेज भट्टू
81 किलो., संजय, डिफेंस डिग्री कॉलेज टोहाना,
90 किलो., मनोज, डिफेंस डिग्री कॉलेज टोहाना,
100 किलो., विक्की, डिफेंस डिग्री कॉलेज टोहाना

चैंपियनशिप के विभिन्न भाग वर्ग में तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी

60 किलो., साहिल, गवनर्मेंट कॉलेज भट्टू
66 किलो., साहिल, गवनर्मेंट कॉलेज भट्टू ,
73 किलो., यूटीडी सिरसा।

http://सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर सबसे बड़ा खुलासा

 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर सबसे बड़ा खुलासा

 

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह गोपाल कांडा होंगे मुख्य अतिथि

 

 

महाराजा अग्रसैन जयंती को लेकर बैठक में बनाई रणनीति

 

 

बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 हजार रुपये

 

 

बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 हजार रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *