भारत का इंग्लैंड के सामने लड़ने लायक स्कोर - Choptapress.com

भारत का इंग्लैंड के सामने लड़ने लायक स्कोर

INDIA ENGLAND
Spread the love

रोहित शर्मा शतक से चूके, इंग्लैंड के सामने लड़ने लायक स्कोर

 

भारत 50.0 ओवर के बाद 229/9

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जा रहा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट 50 ओवर में 229 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ाया रोहित शर्मा 101 गेंद पर उन्होंने 87 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली । भारत 50.0 ओवर के बाद 229/9

 

 

भारत और इंग्लैंड के बीच होगा क्रिकेट मुकाबला

 

World Cup -2023 में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मुकाबला होगा।  ये क्रिकेट मैच लखनऊ में खेला जाएगा।  टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी पांच मैच जीते हैं । जबकि इंग्लैंड ने 5 में से 4 मैच गंवाए हैं। इंग्लिश टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है ।

भारत इस क्रिकेट मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आने के साथ ही सेमीफाइनल के और करीब पहुंचना चाहेगा। इस मैच में टीम इंडिया के लिये यह देखना दिलचस्प होगा  कि 6 गेंदबाज के साथ उतरेगी या 06 बल्लेबाज के साथ जाना चाहेगी। हालांकि हार्दिक के खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

 

इंग्लेड के मुकाबले टीम इंडिया है काफि संतुलित

 

दूसरी तरफ, टीम इंडिया काफी संतुलित दिख रही । भारत ने अपने सभी पांचों मैच जीते हैं। भारत अबतक टूर्नामेंट में नहीं हारा है ।

 

हार्दिक पंड्या की गैरहाजिरी में भारत ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को भी हरा दिया, जो आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की राह का सबसे बड़ा रोड़ा साबित होती रही है ।

 

अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगा और इंग्लैंड पर लीग स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा और बड़ा हो जाएगा ।

 

हार्दिक की गैरहाजिरी में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, ये बड़ा सवाल है. भारत पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. इसी वजह से नेट्स में शुभमन गिल, विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव तक ने गेंदबाजी की।

 

INDIA की संभावित प्लेइंग-11 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

ENGLAND की संभावित प्लेइंग-11 जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद।

 

 

 

डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा बने शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर

करवा चौथ के दिन इन नियमों का करें पालन, रहेगा सुखी वैवाहिक जीवन

http://करवा चौथ पर करें ये उपाय

श्री सालासर धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्घा का सैलाब

करवा चौथ पर करें ये उपाय

सीडीएलयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के विद्यार्थीयो ने की इंडस्ट्रियल विजिट

2 thoughts on “भारत का इंग्लैंड के सामने लड़ने लायक स्कोर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *