BAGESHWAR DHAM:- बागेश्वर धाम बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री का आज सीकर दरबार - Choptapress.com

BAGESHWAR DHAM:- बागेश्वर धाम बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री का आज सीकर दरबार

DHIRENDER SHASTRI
Spread the love

बागेश्वर धाम: बागेश्वर धाम बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री का आज सीकर दरबार, निकालेंगे भक्तों की पर्चियां
जानिए कौन है बागेश्वर धाम बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को सीकर में हैं। दरबार लगाकर भक्तों की पर्चियां निकालकर उनके जीवन की समस्या का समाधान बताएंगे। इससे पहले रोड शो में भाग लेने जा रहे हैं।

बाबा शास्त्री रोड शो के माध्यम से कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, कृषि मंडी होते हुए महिंद्रा शोरूम तक आएंगे। इस रोड शो और कार्यक्रम के दौरान करीब 70 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

रोड शो के बाद करीब ढाई बजे से साढ़े तीन के बीच जयपुर रोड पर स्थित लोहिया रिसॉर्ट जाएंगे।

बाबा का लगेगा दरबार

बागेश्वर धाम बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री का दरबार कहारों की ढाणी में लगाया गया है। लोहिया रिसॉर्ट में विश्राम के बाद  दरबार में पहुंचेंगे। इस दरबार में बताया जा रहा है कि करीब 5 से 6 घंटे तक लगने वाले दरबार में भक्तों की पर्चियां निकालेंगे।

यहां पर राजस्थान, हरियाणा, गुजरात के साथ अन्य प्रदेशों के लोग पहुंचे हुए हैं। यहां पर आयोजन स्थल पर करीब एक लाख व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है। इस दौरान दरबार के दौरान पंडाल में सोफे पर केवल साधु-संतों को ही बैठाया जाएगा।

आपको बता दें कि पं. धीरेंद्र शास्त्री के मंच की ऊंचाई भी करीब 8 फीट से अधिक है। यहां पर आयोजकों ने व्यक्तियों से अपील है कि वह अपने साथ किसी भी तरह की पर्ची लेकर नहीं आए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री स्वयंम कार्यक्रम में से लोगों को चुनकर उनकी पर्ची बनाएंगे।

आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीकर के लोसल एरिया में छोटी लोसल गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। ऐसा पहली बार है जब वह सीकर में अपना दरबार लगाएंगे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री एमपी के है रहने वाले

आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर के गांव गढ़ा में हुआ था। शास्त्री जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी की।

मौजूदा समय में वह बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्रतिवर्ष गरीब और बेसहारा लड़कियों की सामूहिक शादी का कार्यक्रम भी आयोजित करवाते हैं। बता दें कि इसी साल 25 जनवरी को धमकी मिलने के बाद एमपी सरकार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी।

 

 

HEALTH :- अचार को अगर आप भरपूर खाते हैं तो हो जाएं सावधान

 

 

 

JOBS :- SBI में निकली है बंपर नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *