हरियाणा : पाकिस्तान का नूंह हिंसा में सामने आया कनेक्शन, मोनू मानेसर को मारने के लिए उकसाया
पुलिस जांच के दौरान पाकिस्तानी यू-ट्यूबर जीशान मुश्ताक के बारे में लगी जानकारी
नूंह में हुई हिंसा की परत परत जांच रिपोर्ट में सामने आ रही है। नूंह हिंसा को लेकर पुलिस को अब तो महत्वपूर्ण जानकारी हासिल लगी है। अब तो जांच रिपोर्ट में पाकिस्तान का नूंह हिंसा में कनेक्शन सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यू-ट्यूबर ने अहसान मेवाती पाकिस्तानी के नाम से इंटरनेट मीडिया अकाउंट बनाया हुआ थाा। यूजर ने अपनी लोकेशन राजस्थान के अलवर से बताई थी, बतायाा जा रहा है कि हकीकत में वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर से वीडियो पोस्ट कर रहा था।
बताया जा रहा है कि जीशान ने पाक एजुकेशन एवं रिसर्च नेटवर्क के माध्यम से वीडियो अपलोड की गई। इस सेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से पाकिस्तान के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को इंटरनेट दिया जाता है। यह पाकिस्तान सरकार का ही हिस्सा है।
बता दें कि जीशान ने मोनू मानेसर को मारने और नूंह में हिंसा के लिए उकसाया गया था। यही नहीं पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि नूंह के अंदर जिस दिन हिंसा जारी थी, उसी दिन आगजनी-तोडफ़ोड़ के फुटेज भी जारी कर रहा था। पुलिस को तो यह शक है कि जीशान का नूंह में मजबूत नेटवर्क है। पुलिस ने अब तक की जांच के आधार पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
CHANNDERYAAN 3 : सॉफ्ट लैंडिंग से पहले आज का दिन महत्वपूर्ण, जानिए क्यों है