JJP: जेजेपी ने ऐलनाबाद हल्का का अनिल कासनिया को प्रधान बनाकर दी बड़ी जिम्मेवारी - Choptapress.com

JJP: जेजेपी ने ऐलनाबाद हल्का का अनिल कासनिया को प्रधान बनाकर दी बड़ी जिम्मेवारी

JJP
Spread the love

जेजेपी ने ऐलनाबाद हल्का का अनिल कासनिया को प्रधान बनाकर दी बड़ी जिम्मेवारी
जेजेपी का प्रदेश में जेजेपी जनाधार बढ़ रहा है कासनिया

ऐलनाबाद हल्का का जेजेपी ने प्रधान अनिल कासनियां को नियुक्तिकिया है। प्रदेश की हॉट सीट बनी जाने वाली ऐलनाबाद सीट पर कासनियां को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी अनिल कासनिया जिला का वरिष्ठ उपाअध्यक्ष, युवा हल्का अध्यक्ष व इनेसो के प्रदेश सचिव रह चुके हैं।

प्रदेश की होगी पहचान

अनिल कासनिया ने कहा कि जेजेपी का प्रदेश मेंं जनाधार बढ़ रहा है। भविष्य में भी जेजेपी परिवार के मुखिया डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में हरियाणावासियों की प्रगति के लिए संकल्पित उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ऐसे अनेक कार्यों को अमलीजामा पहनाएंगे जिससे हरियाणा की पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान कायम होगी।

प्रधान बनाने पर जताया आभार

अनिल कासनिया ने ऐलनाबाद हल्का का प्रधान नियुक्ति करने पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, हरियाणा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी है। उसको ईमानदारी, निष्ठा से निभाया जाएगा।

 

 

तुला :- आपके लिए आज का दिन अनितश्चतता वाला होगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *