Chankya Niti : चाणक्य नीति में जानिए अपनी सफलता का मंत्र - Choptapress.com

Chankya Niti : चाणक्य नीति में जानिए अपनी सफलता का मंत्र

चाणक्य नीति
Spread the love

आपको चारों ओर से मिल रही है असफलता तो आप अपना लें चाणक्य की ये नीति, मिलेगी सफलता
चाणक्य नीति में जानिए अपनी सफलता का मंत्र

आदमी हर कोई सफल होना चाहता है, इसके लिए मेहनत भी करता है। इसके बाद भी सफल कई बार नहीं हो पता है। इसी को लेकर आपके बता दें कि चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग सफलता पाने के लिए मेहनत करते हैं उन्हें कुछ खास गुणों का होना जरुरी है, नहीं तो संघर्ष और मेहनत दोनों जाया चली जाती है।

सफलता नहीं मिलती, कामयाबी की राह आसान नहीं होती, चाणक्य नीति कहती है कि जिस तरह आग में तपने के बाद ही सोने उभर के आता है तो उसी तरह सफलता हासिल करने के लिए आदमी को समर्पण का भाव जरुरी है।

आपको बता दें कि समर्पण से कठिन राह भी आसान हो जाती है, स्थाई सफलता के लिए लक्ष्य नहीं, समर्पण-संकल्प और विश्वास अनिवार्य है। सफलता हासिल करने के बाद विनम्र होना आवश्यक है। विनम्रता का गुण ही व्यक्ति को सफलता की ओर अग्रसर करता है। कई बार सफलता के लिए आदमी को अपनी बोली पर अंकुश लगाना जरूरी है।

क्योंकि आपका घमंड, वाणी सफलता को असफलता में बदल देती है, लापरवाही आदमी को लक्ष्य से भटकाती है। साथ ही अवसर भी छीन लेती है, कामयाब होना है तो अपनी आंख, कान खुले रखें। आपकी लापरवाही दूसरों को जीत का मौका दे सकती है।

 

 

 

ASTRO : कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *