BANK : क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने के क्या क्या हैं फायदें - Choptapress.com

BANK : क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने के क्या क्या हैं फायदें

CASH
Spread the love

पर्सनल लोन लेना है तो यह बैंक दे रहे हैं कम ब्याज पर लोन, जानिए कौन कौन से हैं बैंक
क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने के क्या क्या हैं फायदें

जिंदगी में हर व्यक्तिको कोई न कोई कार्य करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती रहती है। इसके लिए किसी व्यक्ति से पैसे लेने पर मोटा ब्याज लगाते हैं। ऐसे में बैंक ही एक मात्र है जो पर्सनल लोन को कोई भी व्यक्ति अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकता है।

आपको बता दें कि अगर आप क्रेडिट स्कोर गुड है तो बैंक आसानी से आपको पर्सनल लोन दे सकता है। इसी के साथ साथ ब्याज भी बहुत कम देना होता है। हालांकि, अनसिक्योर्ड ऋण होने के चलते इस पर ब्याज घर लोन और पर्सनल लोन के मुकाबले अधिक होती है।

क्यों क्रेडिट स्कोर अच्छा रखें

आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन लेते समय क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखना बहुत जरूरी होता है, जितना अधिक आपका क्रेडिट स्कोर होगा। उतनी ही कम ब्याज पर आपको बैंक की ओर से पर्सनल लोन दिया जाएगा। आमतौर 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है।

पर्सनल ऋण पर ब्याज कैसे तय किया जाता है

आपको बता दें कि पर्सनल ऋण पर ब्याज तय करने का मापदंड हर बैंक का अलग-अलग होता है। ये भी बता दें कि जितनी लंबी अवधि का पर्सनल लोन लिया जाता है। बैंक उतनी ही अधिक ब्याज दर लेता है। इस कारण हमेशा छोटी अवधि का ही पर्सनल ऋण लेना सही रहता है।

यह बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन?

 

 

 

bank of Maharastra

बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से 84 माह की अवधि के 20 लाख रुपये तक के पर्सनल ऋण पर ब्याज दर 10.00 फीसद से शुरू है।
बैंक ऑफ इंडिया के 84 माह की अवधि के 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.25 फीसद से शुरू है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से 6 से लेकर 60 माह के एक करोड़ तक के पर्सनल लोन पर शुरुआती ब्याज दर 10.49 फीसद है।
कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा 12 से 60 माह तक का पर्सनल लोन 10.99 फीसद की शुरुआती ब्याज पर दिया जा रहा है।

फेडरल बैंक द्वारा 25 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 48 माह की अवधि के साथ 11.49 फीसद की शुरुआती ब्याज पर दिया जा रहा है।

 

 

 

 

ASTRO : कैसा रहेगा आपका आने वाला दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *