स्कूलों मेें त्रिवेणी लगाने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए आदेश
मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। इस मौसम में अगर पौधे लगाए जाए तो जल्दी ही तैयार होते हैं। इसी कड़ी मेें हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में त्रिवेणी लगवाना जरूरी कर दिया है। जिसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि स्कूलों में अभी गर्मी का अवकाश चल रहा है। स्कूल एक जुलाई से फिर खुलेंगे। स्कूल खुलते ही शिक्षा विभाग ने आग्रह किया है कि अध्यात्मिकता, ज्ञान, भाई चारा एवं एकता की प्रतीक त्रिवेणी लगाकर सभी विद्यार्थियों को अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है। जिससे विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके।