मिड डे मील की गुणवत्ता खराब मिलने पर अब होगी कार्रवाई, लैब में होगी खाने की जांच
सरकारी स्कूलों में आधी छुट्टी यानि दोपहर के समय बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है। स्कूलों में मिड डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की अब लैब में जांच होगी। अगर विद्यालयों में दिया गये भोजन की गुणवत्ता खराब मिलती है। ऐसे में कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में लैब में जांच करवाने के बाद खाने की परीक्षण रिपोर्ट मुख्यालय भेजनी होगी।
जारी किए गये निर्देश
बता दें कि मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर माह में एक बार स्कूल प्रभारी या फिर मिड-डे-मील इंचार्ज केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित की गई लैब में एक बार परीक्षण जरूर करवाएंगे।
कई बार आए हैं मामले
बता दें कि सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मील की क्वालिटी को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। प्रदेश में जांच के दौरान गई जगह पर भोजन की क्वालिटी सही नहीं पाई गई है। खाने में कंकर या अन्य वस्तुओं के मिलने के मामले आए सामने आए हैं।