Ludesar के तालाब में मरी मछलियां, बीमारी फैलने का डर - Choptapress.com

Ludesar के तालाब में मरी मछलियां, बीमारी फैलने का डर

Spread the love

पक्षी प्रेमी डा. संजीव गोयल ने बताया मरी मछलियां से पशुओं में बीमारी फैलने का डर
Nathusari Chopta, Sirsa के गांव लुदेसर में स्थित तालाब के अंदर मछलियां मर रही है। तालाब के किनारों पर हजारों मछलियां मरी हुई पड़ी है। मछलियां के मरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्योंकि इस तालाब से पशुओं को पानी पिलाते हैं।

तालाब का पानी गंदा हो रहा

गांव के तालाब में संदिग्ध हालात में हजारों मछलियों की मौत हुई है। इससे तालाब का पूरा पानी गंदा हो चुका है, मछलियां के मरने से बुरी तरह से दुर्गंध आने लगी है। इसके कारण लोगों व पशुओं में किसी बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। गांव में तालाब के आसपास के लोगों का कहना है कि तालाब में मछलियां अचानक मरी हैं। मछलियों के मरने का कोई कारण पता नहीं लग पाया है। तालाब के पानी को पशु भी पीते हैं। जिसके चलते अब पशुओं को भी बीमारी लगने का अंदेशा बना हुआ है। अभी भी पशु या मत्स्य पालन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

पक्षी प्रेमी डा. संजीव गोयल पहुंचे गांव में

गांव में पक्षी प्रेमी डा. संजीव गोयल रविवार को गांव में पहुंचे। उन्होंने देखा कि मछलियां के मरने से तालाब में पक्षी भी नहीं है। उन्होंने बताया कि तालाब में मछली मर रही है। इससे पशुओं में बीमारी फैल सकती है। संबंधित विभाग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *