ढाबां, सिरसा में चलाया मुंहखुर व गलघोटू टीकाकरण अभियान - Choptapress.com

ढाबां, सिरसा में चलाया मुंहखुर व गलघोटू टीकाकरण अभियान

Spread the love

उपनिदेशक डा. विद्यासागर बंसल, पशु पालन विभाग सिरसा व उपमंडल अधिकारी पशुपालन विभाग डा. राकेश निंबरिया के मार्ग दर्शन में राजकीय पशु चिकित्सालय ढाबां में गलघोटू व मुंहखुर बिमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया।

डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 5वें चरण में अब तक 39274 पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है।

इसके साथ-साथ पंजुआना में भी 5 हजार से अधिक पशुओं को टीके लगाए जा चुके हैं। यहां श्री हरीराम गौशाला बुर्जभंगु, कृष्ण गौशाला बप्पां, श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति साहुवाला-1, श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला पंजुआना में टीकाकरण व टैगिंग अभियान चलाया गया। डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ये टीके पशु की 48 महीने तक सुरक्षा करता है।

उन्होंने बताया कि यह बहुत गंभीर बिमारी है और पशुओं की मृत्यु दर भी अधिक होती है। उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि वे टीकाकरण अवश्य करवाएं। डा. सुरेंद्र ने पशु पालकों को गर्मी से पशुओं की देखभाल के लिए भी जानकारी दी।

शिविर में वीएलडीए सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, डा. अंगराज, युवराज व सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार, रविकांत, मुरारी ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *