मीनू बैनीवाल को लडऩा चाहिए चुनाव देवेंद्र बबली - Choptapress.com

मीनू बैनीवाल को लडऩा चाहिए चुनाव देवेंद्र बबली

KAPTAAN MEENU BENIWAL
Spread the love

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली का बयान बड़ा बयान

बोले ऐलनाबाद हलके में समाजसेवी मीनू बैनीवाल को लडऩा चाहिए चुनाव

 

पंचायत मंत्री बोले मजबूती से चल रहा भाजपा जजपा गठबंधन

हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने ऐलनाबाद के 7 गांवों में वीरवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की जो भी समस्या थी।

 

 

http://कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा नहीं रहेगी विकास कार्य की कमी

 

उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर अधिकारियों को जन सुविधाओं के कार्य तुरंत प्रभाव से करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के साथ कार्यक्रम के दौरान मंत्री देवेंद्र  बबली ने अलग-अलग गांवों में 30 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है।  पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने गांव जोगीवाला, कागदाना, तरकांवाली, नाथूसरी कलां, रंधावा, ढूकड़ा से जमाल गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

DAVENDER BABLI
DAVENDER BABLI

 

जन संवाद कार्यक्रम में शामिल रहे समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल की  मंत्री देवेंद्र बबली ने सराहना भी की और कहा, राजनीति में कप्तान मीनू बेनीवाल जैसे अच्छे लोगों को आना चाहिए, जो जनता की सेवा करने का संकल्प रखते हैं। उन्हे राजनीति में आगे आकर चुनाव लड़ना चाहिए।

ये बोले पंचायत मंत्री

संवाद कार्यक्रम के दौरान गांव नाथूसरी कलां में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा की हम हरियाणा के गांवों में सामुदायिक भवन, तालाब और ई-लाइब्रेरी की स्थापना कर रहे हैं, जो कि गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। गांव नाथूसरी कलां में पहुंचने पर गांव की सरपंच रीटा कासनियां, ब्लाक समिति सदस्य पवन गहलोत, बलराम कासनिया, मास्टर पाला कासनिया ने स्वागत किया।

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि गांवों में सिंचाई और पीने की पानी की समस्या आई है और हम इस प्रकार की समस्यायों के समाधान में लगे हुए हैं।

 

 

 

गांव तरकांवाली में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने मीडिया से बातचीत करते हुए ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला पर तंज कसते हुए कहा की ऐलनाबाद किसी का गढ़ नहीं है, गढ़ खत्म हो गए हैं, अगर गढ़ होते तो एरिया के लोग इतनी समस्याओं के साथ हमारे सामने नहीं आते।

उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर अभय चौटाला की तरफ से लगाए गए आरोपों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा अभय चौटाला मेरे बड़े भाई हैं, लेकिन वो फ्रस्टेड हैं। अगर उनके पास कोई भ्रष्टाचार के सबूत है तो पेश करें, ऐसे बयानबाजी और आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है ।

उन्होंने कहा- हरियाणा में भाजपा और जेजेपी की गठबंधन सरकार बहुत ही मजबूती से चल रही है। हमने एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत गठबंधन सरकार चलाने का फैसला किया था, जो आज भी जारी है। बयानबाजी चलती रहती है, यह राजनीति का एक भाग है।

एक सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री ने कहा कि पहले हरियाणा का ग्रामीण क्षेत्र पिछड़ा रहता था, लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज मंत्री और मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं हल कर रहे हैं। पहले जो कार्य शहरों में होते थे वह आज गांव में हो रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पार्षद नंद लाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, बलराम कासनिया, सरपंच राजेंद्र ढुकड़ा, सरपंच विनोद रानी, सरपंच रीटा कासनिया, सरपंच प्रमिला, मांगेराम, सरपंच समेसता, रणजीत बाना, सरपंच रुघबीर गुसाईना व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

 

ज्यादा मसालेदार और ऑयली फूड का सेवन करवाले वाले हो जाये सावधान

 

 

कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा नहीं रहेगी विकास कार्य की कमी

 

बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *