बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी सरकार - Choptapress.com

बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी सरकार

CROP
Spread the love
किसानों की बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी सरकार बीमा के लिए इस तिथि तक करें आवेदन
कृषि विभाग की वेबसाइट पर करें इस तिथि तक पंजीकरण

हरियाणा सरकार समय समय पर किसानों के लिए स्कीमें चल रही है। किसानों को फसल खराब होने पर भी मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को एक अक्टूबर से खोलने के निर्देश दिए, ताकि किसान अपनी कपास की फसल में हुए नुकसान का ब्योरा दर्ज करा सकें।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कपास की फसल के नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए, जिससे राजस्व विभाग द्वारा आकलन रिपोर्ट के आधार पर फसल में हुए नुकसान पर वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।

http://दिल्ली में खोली जाएगी प्राइवेट शराब की दुकानें

आपको बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने चंडीगढ़ में कपास की फसल में हुए नुकसान के संबंध में कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

 

जिसमें अधिकारियों को कपास में गुलाबी सूंडी के प्रकोप से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर गांव में फसल कटाई प्रयोगों को दोगुण करते हुए 4 से 8 करने के भी निर्देश दिए ताकि नुकसान का सटीक आंकलन किया जा सके।

 

कृषि मंत्री ने प्रयोगों की वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए। राज्य में कलस्टर-2 के अधीन जिला अंबाला, करनाल, सोनीपत, हिसार, जींद, महेंद्रगद्व व गुरुग्राम में जिन किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा नहीं हुआ, उनके लिए राज्य सरकार द्वारा कलस्टर-2 हेतु हरियाणा फसल सुरक्षा योजना को कपास फसल के लिए शुरू किया गया है।

 

कृषि विभाग की वेबसाइट पर करें पंजीकरण

किसानों को इसके तहत किसान 30 सितंबर तक कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपनी कपास की फसल का पंजीकरण मामूली शुल्क अदा कर फसल को सुरक्षित कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल को भी 3 दिन तक तुरंत प्रभाव से खोलने का निर्णय लिया गया है। जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसलों का ब्योरा इस पोर्टल पर दर्ज नहीं किया है, वह किसान अपनी फसल का ब्योरा पंजीकृत करवाकर फसल उत्पाद को सुगमता से ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *