ग्रुप डी की परीक्षा देतां पकड़ा मुन्नाभाई, फर्जी तौर पर युवक दूसरे की जगह दे रहा था इग्जाम
हरियाणा के इस सेंटर में पकड़ा गया फर्जी तौर पर परीक्षा देने वाला
ग्रुप डी की भर्ती के लिए शनिवार को प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के दौरान एक मुन्नाभाई को भी पकड़ा गया है। जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा था। जानकारी के अनुसार हांसी K K S D कन्या स्कूल में सरकार पद पर तैनात युवक दूसरे युवक का इग्जाम दे रहा था। इस दौरान वह पेपर देता हुआ पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि पकड़ा गया युवक नरवाना में सिंचाई विभाग में ग्रुप डी के पद पर तैनात है।इस परीक्षा के दौरान चंडीगढ़ NTA ने सेंटर में सूचना दी। इसके बाद सेंटर में उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है। पुलिस केस दर्ज कर सकती है।
जानकारी के अनुसार बतााया जा रहा है कि सीईटी की सुबह की शिफ्ट में भगत सिंह रोड स्थित एसडी कन्या स्कूल में परीक्षा चल रही थी। इसके बाद एक युवक को फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। इस परीक्षार्थी की पहचान नरवाना निवासी विकास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह फतेहाबाद के गांव संचाला निवासी प्रमोद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान उसने सेंटर में एंट्री कर ली थी। विभाग द्वारा उसके दस्तावेजों की जांच की गई। इस जांच के वक्त उसका फेस मैच नहीं हुआ।
चंड़ीगढ़ NTA ने स्कूल के प्रधानाचार्य को सूचना दी। प्रधानाचार्य ने स्टॉफ की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उसे पकड़ कर सिटी थाना में पूछताछ कर रही है। स्कूल प्रधानाचार्य के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार अभी मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ग्रुप डी की आज भी होगी परीक्षा
हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे
http://उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन