हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे - Choptapress.com

हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे

GROUP D
Spread the love

गहनता से जांच, हरियाणा में ग्रुप डी की आज 7 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टी

 

 

सिरसा में डेरा प्रेमियों ने की मदद, परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए ये किया गया है

हरियाणा में ग्रुप-डी की परीक्षा आयोजित हो रही है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए 13,75,151 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया हुआ है।

 

सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 17 जिले मेें परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षा को लेकर गहनता से जांच की जा रही है।

सिरसा में डेरा प्रेमियों ने की मदद

ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर सिरसा में डेरा प्रेमियों ने हेल्प डेस्क लगाकर मदद की। डेरा प्रेमियों ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने व परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी दी।

आपको बता दें कि शनिवार को परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। प्रथम शिफ्ट की परीक्षा सुबह दस बजे से 11:45 बजे और दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 45 तक दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। एक शिफ्ट में करीब साढ़े 3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एक शिफ्ट में करीब साढ़े 3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हरियाणा में ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को 21 व 22 अक्टूबर को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे किसी तरह की परेशानी न आए। इसके लिए हरियाण सरकार ने 3 हजार से ज्यादा बसों का इंतजाम किया है। अतिरिक्त बसों के लिए स्कूलों प्रशासन व निजी बस संचालकों की मदद ली गई है, जिससे दो दिन आम यात्रियों को भी कोई परेशानी न आए।

इसी के साथ साथ प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों के आसपास के कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

 

आपको बता दें कि

13,536 पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) में नकल व किसी भी प्रकार की गड़बडय़िों को रोकने के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी।

 

 

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने दी चेतावनी

कोहली का शानदार शतक, भारत जीता

 

http://कोहली का शानदार शतक, भारत जीता

 

सिरसा सहित तीन जिलों में बनेंगे दवाईयों के लिए नए वेयर हाउस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *