CAT परीक्षा में बढिय़ा स्कोर हासिल करने में ये करे - Choptapress.com

CAT परीक्षा में बढिय़ा स्कोर हासिल करने में ये करे

#JOBS
Spread the love

CAT परीक्षा में बढिय़ा स्कोर हासिल करने में ये करे, तो मिलेगी मदद, इस तैयारी के दौरान न करें यह गलतिया

 

किसी भी परीक्षा की तैयारी से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। इसी को लेकर आज हम कैट परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी दे रहे है। आपको बता दें कि ंदेश भर के आईआईएम संस्थानों में मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा का आयोजन नवंबर माह की 26 तिथि को होना है।

 

 

उम्मीदवार इस CAT परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। उम्मीदवार दिन-रात कड़ी मेहनत करके तैयारी कर रहे हैं, जिससे उन्हें आईआईएम संस्थान में सीट मिल सके। इसी क्रम में, आपको कुछ ऐसी मिस्टेक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनसे अभ्यर्थियों को तैयारी करने के दौरान बचे। इसके साथ ही उन्हें परीक्षा में बेहतर स्कोर हासिल करने में भी मदद मिल सकती है।

 

 

तैयारी के दौरान ये करें

आपको बता दें कि परीक्षा की तैयारी को लेकर रेग्यूलर रिवीजन जरूर करें। कई बार छात्र पढऩे के लिए तो प्रॉपर टाइम टेबल बनाते हैं, लेकिन रिवीजन पर उतना फोकस नहीं कर पाते हैं। यह गलती बिल्कुल न करें। अब कैट परीक्षा में बस एक माह ही बचा है इसलिए, जो कुछ भी आपने अब तक पढ़ा है, अब समय उसे अच्छे से बस रिवाइज करते रहें।

 

 

मॉक टेस्ट को इग्नोनर न करने की गलती न करें। आपकी तैयारी कैसी है। आपकी कितनी है और अभी आप कहां कमजोर पड़ रहे हैं, इन सभी का ध्यान रखे, टेस्ट के माध्यम से मिल सकती है। इसलिए इसे बिल्कुल अवॉयड न करें। कोशिश करें और समय पर यह टेस्ट दें।

 

कई बार उम्मीदवार वीक सेक्शन के लिए भी ढंग से समय प्रबंधन नहीं कर पाते हैं, इसकी वजह से उनकी तैयारी भी अधूरी रह जाती है। आप ऐसी गलती न करें। मॉक टेस्ट देने से आपको अंदाजा लग जाता है कि आप किन सेक्शन में अभी भी वीक है। इसलिए वीक टॉपिक के लिए अलग से समय निकाले। इन चैप्टर्स को नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल न करें, क्योंकि परीक्षा में कब किसी सेक्शन से पूछा जाएगा इसकी जानकारी नहीं है। इसलिए अपनी तैयारी को दुरुस्त रखें।

 

 

शारीरिक और स्वास्थ्य आपका हेल्दी रहें। किसी भी परीक्षा में सक्सेस के लिए यह बहुत जरूरी है। स्वयं की तैयारी पर भरोसा रखें और अपनी मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य का खूब ख्याल रखें, इससे आप परीक्षा में बेहतर परफॉर्म करें।

 

 

राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी सूची में पांच आजाद

अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला जाने के लिए चलेगी निशुल्क बसें

http://देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला

देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला

4 thoughts on “CAT परीक्षा में बढिय़ा स्कोर हासिल करने में ये करे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *