अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला जाने के लिए चलेगी निशुल्क बसें - Choptapress.com

अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला जाने के लिए चलेगी निशुल्क बसें

AGROHA DHAM
Spread the love

अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिरसा से चलेगी निशुल्क बसें : गोविंद कांडा

29 अक्टूबर को यहां से चलेगी निशुल्क बसें

हरियाणा के सिरसा में हिसारियां बाजार स्थित कैंप कार्यालय में अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर को आयोजित होने 40 वें विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ को लेकर  अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा ईकाई की एक बैठक हुई। जिसमेें निर्णय लिया गया कि सिरसा से अग्रोहा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह स्पेशल 29 अक्टूबर को सुबह 09 बजे महाराजा अग्रसेन पार्क सिरसा से रवाना होगी। ट्रस्ट की ओर से अग्र बंधुओं ने अधिक से अधिक संख्या में अग्रोहा धाम पहुंचने की अपील की गई है। यह बैठक  राष्ट्रीय मेला संयोजक अग्रोहा धाम गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में गोबिंद कांडा ने कहा कि अग्रोहा  धाम में 29 अक्टूबर को आयोजित होने 40 वें विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ में सिरसा से अग्रोहा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह बसें सुबह 09 बजे महाराजा अग्रसेन पार्क सिरसा से रवाना होगी। उन्होंने  सभी अग्र बंधुओं ने अधिक से अधिक संख्या में अग्रोहा धाम पहुंचने की अपील की।

ये होगा कार्यक्रम आयोजित

अंजनी कनोडिया ने बताया कि अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर को विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ होगा। जिसमें देश भर से लाखों लोग अग्रोहा धाम में भाग लेंगे।  मेले में खुला अधिवेशन व मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा। 29 अक्टूबर को प्रात: 6:00 बजे शक्ति सरोवर स्नान, 7:00 बजे मंदिरों में आरती, हवन व पूजन होगा, 8:00 बजे 501 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा, 8:30 बजे छप्पन भोग व 101 सवामणी का भोग लगेगा, 9:00 बजे से विशाल भंडारा जो देर रात तक चलेगा और 10:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी का ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा।  इस सम्मेलन में विशेष रूप से महामंडलेेश्वर ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी  भक्तों को आशीर्वाद देंगे।

राष्ट्रीय मेला संयोजक अग्रोहा धाम अंजनी कनोडिया ने बताया कि बैठक में अनिल सर्राफ, अश्वनी बांसल, भीम सिंगला, राजकुमार साहुवाला,  नरेश बणीवाला,  सुरेश बणीवाला,  अशोक बांसल, राजकुमार सिंगला,  महेश सिंगला, राजीव गुप्ता, संजय गोयल आदि शामिल हुए।

 

 

भारतीय रोलर हॉकी व इनलाइन हॉकी टीमें पहुंची चीन

देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला

http://देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला

 

 

तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग कंपीटिशन संपन्न

घर के किसी भी कोने में दशहरा पर रख दें यह एक चमत्कारी फूल

2 thoughts on “अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला जाने के लिए चलेगी निशुल्क बसें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *