HARYANA : घरेलू झगड़े में पोती को मौत के घाट उतरा - Choptapress.com

HARYANA : घरेलू झगड़े में पोती को मौत के घाट उतरा

# HATYA
Spread the love

तीन माह की पोती को दादी ने जमीन पर पटक पटक कर मार डाला, घटना घरेलू झगड़े से शुरू हुई पोती को मौत के घाट उतरा

हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिले के गांव गांव भदाना मे घरेलू झगड़े मे दादी ने अपनी पोती को जमीन पर पटक कर मार डाला। इस दौरान बच्ची के दादा और चाचा ने उसके माता- पिता को पकड़े रखा।

बताया जा रहा है कि आरोपितो ने बच्ची के माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी। घटना इसी शुक्रवार रात्रि की है।

पुलिस को शिकायत मिलने पर सदर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव भदाना के रहने वाले राजेंद्र ने पुलिस से कहा इसी 25 अगस्त को साढ़े सात बजे के करीब वह मजदूरी करके घर पर आया तो पता चला कि घर की बिजली के तार घरवालों ने हटा  दिया है।

इसके बाद जब बिजली के तार लगाने लगा तो मेरी माता रोशनी, भाई जयभगवान व मेरे पिता रमेश ने कहासुनी कर दी। इसके बाद झगड़ा शुरु हो गया, जिसमें मेरे भाई जयभगवान ने मुझे पकड़ लिया मेरी पत्नी पुनम को मेरे पापा रमेश ने पकड़ लिया। इसके बाद मेरी पत्नी पुनम की गोद मे मेरी 3 माह की लडक़ी रोमा थी।

पुलिस को राजेंद्र ने बताया कि उसकी माता रोशनी ने उसकी पत्नी के हाथों से उसकी लडक़ी रोमा को छीन लिया। इसके ाबद दो तीन बार से बेटी जमीन पर पटक-पटक कर मारा, इसी से रोमा की मौत हो गई। राजेंद्र ने बताया कि इस झगड़े में उसके साथ और उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट हुई है, जिसमें पत्नी के कान का एक बाला भी गिर गया था। जो अभी तक नहीं मिला है।

जान से मारने की दी धमकी

पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र ने ये भी आरोप लगाया है कि जब वह अपनी बेटी रोमा को लेकर अस्पताल जा रहे थे, तो इन्होंने कहा कि यदि यहां वापस आए तो तुम दोनों को भी जान से मार डालेंगे। सदर थाना प्रभारी दिलबाग ने कहा कि आरोपितों को पकडऩे के लिए छापेमारी की जा रही है। इन सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

SIRSA :- जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दयानंद स्कूल ने लहराया परचम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *