घर के किसी भी कोने में दशहरा पर रख दें यह एक चमत्कारी फूल - Choptapress.com

घर के किसी भी कोने में दशहरा पर रख दें यह एक चमत्कारी फूल

dussehra
Spread the love

घर के किसी भी कोने में दशहरा पर रख दें यह एक चमत्कारी फूल, देखते ही देखते बन जाएंगे धन दौलत वाले
इस दिशा में रखें यह फूल

नवरात्रों का आज अंतिम दिन है। इसके बाद मंगलवार को दशहरा पर्व है। हर वर्ष आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा या विजयादशमी मनाते हैं।

इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है। इस त्योहार का बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसी दिन भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था।
इसी को लेकर आज भी हर वर्ष बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर शहर-शहर रावण दहन कर लोग इस दिन को मनाते हैं। इस दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा का भी विधान है।

इस दिन अपराजिता की पूजा भी की जाती है। कहते हैं कि इस दिन अपराजिता की पूजा से वर्ष भर हर कार्य से जीत हासिल होती है। इसके साथ ही इसके साथ ही इससे जुड़े कुछ उपाय आपको धनवान कर सकते हैं।

अपराजिता के फूलपूजा में करें इस्तेमाल

आपको बता दें कि शास्त्रों के मुताबिक दशहरा की पूजा के दौरान अपराजिता के फूल का इस्तेमाल जरूर करें। इसे सभी देवी-देवताओं को चढ़ाएं खासकर के माता लक्ष्मी को इससे धन लाभ के रास्ते खुलते हैं।तिजोरी में रखें यह

अपराजिता के 5 फूल लेकर इसके लक्ष्मी माता को चढ़ाएं और फिर इसे घर की तिजोरी में रख दें। इससे इससे तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी।पहले धोएं चेहरा

दशहरा के दिन पानी में 5 अपराजिता के फूल डालें और इससे अपना चेहरा धोए, इस उपाय से आपका भाग्य चमक जाएगा।आपको बता दें कि दशहरा के दिन अपराजिता के 7 फूल को किसी बर्तन में रखकर घर की ईशान कोण में रख दे। इससे घर पर आपके बरकत होने लगेगी। दशहरा के दिन 11 अपराजिता के फूलों की माला बनाकर इसे मंदिर में चढ़ाएं, इससे गुरु मजबूत होता है और धन की समस्या दूर होने लगती है।

मनोकामना पूर्ति के लिए

दशहरा के दिन कोई भी मनोकामनी पूरी करने के लिए हाथों में अपराजिता का फूल लेकर अपनी मनोकामना कहें और मां दुर्गा के सामने रख दे। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।

http://दीपवाली से पहले शुक्र-शनि की बदलेगी चाल

कप्तान मीनू बैनीवाल ने किसानों के कर दी मौज

दीपवाली से पहले शुक्र-शनि की बदलेगी चाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *