HARYANA : घग्घर नदी में बह गया सिरसा का युवक - Choptapress.com

HARYANA : घग्घर नदी में बह गया सिरसा का युवक

Spread the love

हरियाणा : घग्घर नदी में बह गई कार तो पानी में बहा गया सिरसा का युवक
गांव रामपुरा ढिल्लों का युवक अपने दोस्तों के साथ कार में जा रहा था चंडीगढ़

घग्घर नदी विकराल होती जा रही है, हरियाणा में सिरसा जिले के गांव रामपुरा ढिल्लों से तीन युवक चंडीगढ़ में पासपोर्ट से संबधित कार्य के लिए गये हुए थे। इसी दौरान रास्ते में अंबाला के समीप लोहगढ़ में घग्घर नदी के पानी में कार बह गई। इसके बाद तीनों दोस्त कार से निकलकर ऊपर बैठ गया।

मुश्किल में रहे तीनों दोस्त

बताया जा रहा है कि सुशील कुमार, रविकांत और सौरभ 10 जुलाई को चंडीगढ़ में पासपोर्ट संबंधित कार्यों के लिए गांव से रवाना हुए। इसी दौरान रास्ते में अंबाला के पास लोहगढ गांव में घग्गर नदी में गाड़ी पानी में बह गई। लोहगढ के पास चंडीगढ़ से हिसार रोड एचपी पंप के पास पानी में बह गई।

इसके बाद तीनों युवक किसी एक अन्य व्यक्ति की सहायता से किसी प्रकार गाड़ी से बाहर निकले और बिजली के पोल पर शरण ली। जिस व्यक्ति से सहायता ली वह भी पानी में बह गया।

काफी इंतजार करने के बाद कोई सहायता नहीं मिली। इस पर सुशील कुमार ने थोड़ी दूरी पर जाकर किसी से सहायता के लिए छानबीन करनी शुरू की। इसके बाद थोड़ी दूरी पर चलनके बाद सुशील पानी में बह गया।

इसके बाद में दोनों युवकों की लोकेशन के आधार पर ग्रामीण वहां पहुंचे और गांव के ही लोगों ने सौरभ व रवि को बचा लिया गया। सौरभ व रवि के अनुसार ग्रामीणों ने तीसरे युवक की खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान थोड़ी दूरी पर सुशील कुमार मिला का शव मिल गया।

रामपुरा ढिल्लों के ग्रामीण सुरेश कुमार ने बताया कि सुशील कुमार माता-पिता की इकलौती संतान था और पढ़ाई में होशियार था।  सुशील  ने आईलेटस कर रखी थी और विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। गमगीन माहौल में मृतक युवक सुशील  का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

 

HARYANA: बाढ़ से निपटने के लिए 7 सीनियर आइएएस की लगाई ड्यूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *