HARYANA : बीमा क्लेम को लेकर पानी की टंकी पर बैठे 4 किसानों की सेहत हो रही खराब - Choptapress.com

HARYANA : बीमा क्लेम को लेकर पानी की टंकी पर बैठे 4 किसानों की सेहत हो रही खराब  

FARMER PROTEST
Spread the love

बीमा क्लेम को लेकर पानी की टंकी पर बैठे 4 किसानों की सेहत हो रही खराब  
गांव नारायण खेड़ा मे जिले के गांव  गांव से किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव नारायण खेड़ा में पिछले सौ से अधिक घंटे से चार किसान पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। किसानों की सेहत बिगड़ रही है। मगर अभी तक किसानों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। पानी की टंकी पर चढ़े किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी। पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।

ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान

जिले के अनेक गांवों से रविवार को किसान ट्रैक्टर लेकर नारायण खेड़ा पहुंचे। इनमेंं महिलाएं की भी संख्या ज्यादा रही है। वहीं किसानों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठने वाले किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब आमरण अनशन पर बैठने वाले किसानों की संख्या 13 हो गई।

बीमा क्लेम की मांग

आपको बता दें कि खरीफ फसल 2022 का बीमा क्लेम व मुआवजा किसानों को नहीं मिलने के कारण किसान 5 मई 2023 से नाथूसरी चौपटा तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी को लेकर बुधवार सुबह से भरत सिंह झाझड़ा, दीवान सहारण, नरेंद्र पाल सहारण, जेपी कासनिया जलघर की टंकी पर चढ़े हुए हैं।

नेताओं ने दिया समर्थन

पानी की टंकी पर चढ़े किसानों के समर्थन में गोकुल सेतिया, कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पुनीता रानी, बलदेव राज, दयाराम सहारण शक्कर मंदोरी, रणधीर जोधका सहित कई नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया।

 

 

HARYANA : अलीमोहम्मद में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *