HARYANA : आईआईटी धनबाद में पढ़ाएगी लुदेसर की बेटी डा. नीरू बाला - Choptapress.com

HARYANA : आईआईटी धनबाद में पढ़ाएगी लुदेसर की बेटी डा. नीरू बाला

NEERU BALA
Spread the love

आईआईटी धनबाद में पढ़ाएगी लुदेसर की बेटी डा. नीरू बाला, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया चयन
बीएससी में गोल्ड मेडललिस्ट रही है, वीरों की भूमि कहा जाता है लुदेसर गांव को

neeru bala family

सिरसा जिले के गांव लुदेसर को वीरों की भूमि कहा जाता है। इस गांव के जवानों ने जब जब देश पर संकट आया। देश के वीर जवानों ने अपना अहम योगदान दिया। देश की आजादी से लेकर अनेक लड़ाई देश के वीर जवानों ने लड़ी है। अब गांव की बेटिया भी पीछे नहीं है। अब गांव के विजेंद्र सिंह गाट की बेटी डा. नीरू आईआईटी धनबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है।

अब डा. नीरू गणित विषय की पढ़ाई करवाएगी। बता दें कि डा. नीरू बाला के पति अंकुर नरवाल भारतीय नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर तैनात है और हाल ही में उनकी ड्यूटी पोर्टब्लेयर में है।

बीएससी में गोल्ड मेडललिस्ट रही है

बता दें कि डा. नीरू बाला दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी के अंदर गोल्ड मेडललिस्ट रही है। इसी के साथ साथ एमएससी में सिल्वर मेडललिस्ट रही है। डा. नीरू हैदराबाद आईआईटी से मैथेमेटिक्स में पीएचडी कर चुकी है। यही नहीं मुंबई से डबल डॉक्टरेट कर चुकी है। नीरू अब आईआईटी धनबाद में पढ़ाई करवाएगी। उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है।

दूसरी बेटी है लेफ्टिनेंट

गांव लुदेसर निवासी विजेंद्र सिंह गाट के दो बेटिया है। इससे पहले रेणू गाट लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हो चुकी है। अब दूसरी बेटी डा. नीरू बाला का आईआईटी धनबाद में चयन हुआ है। आपको ये भी बता दें कि विजेंद्र सिंह गाट सेना में हवलदार के पद पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *